सुप्रीम कोर्ट के SC/ST फैसले से सहमत नहीं मोदी के मंंत्री रामदास अठावले, दायर करेंगे इंटरवेंशन याचिका

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 24, 2018 15:36 IST2018-03-24T15:33:41+5:302018-03-24T15:36:34+5:30

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट के फैसले से सहमत नहीं है।

Republican Party of India will file an Intervention/Review petition against Supreme Court's order on SC/ST Act: Union Minister Ramdas Athawale | सुप्रीम कोर्ट के SC/ST फैसले से सहमत नहीं मोदी के मंंत्री रामदास अठावले, दायर करेंगे इंटरवेंशन याचिका

सुप्रीम कोर्ट के SC/ST फैसले से सहमत नहीं मोदी के मंंत्री रामदास अठावले, दायर करेंगे इंटरवेंशन याचिका

नई दिल्ली, 24 मार्च। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एक्ट पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इंटरवेंशन याचिका दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट के फैसले से सहमत नहीं है। नीचले तबकों के लिए यह सबसे सुरक्षात्मक एक्ट है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ मामलों में इसका गलत इस्तेमाल होगा।



बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तारी के नियमों में बदलाव करते हुए कहा है कि इस कानून के दुरुपयोग की शिकायतों की वजह से गिरफ्तारी के नियमों में बदलाव करना जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इस कानून के तहत गिरफ्तारी में अंतरिम जमानत का भी प्रावधान कर दिया था, जो पहले नहीं था।

बता दें कि इससे पहले लोक जनशक्ती पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस फैसले को लेकर कहा था कि, सरकार को एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तारी के नियमों में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी चाहिए। हमारी पार्टी सरकार से मांग करती है कि वह शीर्ष कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करे।

Web Title: Republican Party of India will file an Intervention/Review petition against Supreme Court's order on SC/ST Act: Union Minister Ramdas Athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे