गणतंत्र दिवस 2018ः दिल्ली में छिपे हैं तीन आतंकी, हाई अलर्ट जारी कर बढ़ाई सुरक्षा
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 14, 2018 13:30 IST2018-01-14T13:29:12+5:302018-01-14T13:30:49+5:30
तीनों आतंकी अफगान मूल के हैं और पस्तो भाषा में बात करते हैं। इन आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है।

RAJPATH DELHI
गणतंत्र दिवस से पहले खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में 3 संदिग्ध आतंकी छिपे होने की एक कॉल इंटरसेप्ट की है, जिसके बाद राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 3 संदिग्ध आतंकी छिपे हो सकते हैं, जो 26 जनवरी को आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं।
रविवार (14 जनवरी) को खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी अफगान मूल के हैं और पस्तो भाषा में बात करते हैं। इन आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है। इसके अलावा उसमें आतंकियों को जम्मू कश्मीर के पुलवामा से दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में गृह मंत्रालय ने भी एक अलर्ट जारी किया था, जिसमें दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था। गृह मंत्रालय अलर्ट के जरिए कहा था कि इस साल आतंकी संगठन ड्रोन के माध्यम से किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।
वहीं पिछले दिनों पुलिस ने मथुरा में निजामुद्दीन भोपाल ट्रेन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था, जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला था कि वो और उसके दोस्त 26 जनवरी के दौरान दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले थे। दिल्ली पुलिस गिरफ्तार शख्स के साथियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की थी।
पुलिस के बताया था ये दोनों संदिग्ध आतंकी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में धमाका करने की फिराक में थे। इसके अलावा ये गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी विस्फोट करने के प्लान पर काम रहे थे।