Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, 20 हजार से ज्यादा फोर्स तैनात

By रुस्तम राणा | Updated: January 23, 2022 15:14 IST2022-01-23T15:14:49+5:302022-01-23T15:14:49+5:30

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।

Republic Day Parade Delhi police deployed over 20000 force | Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, 20 हजार से ज्यादा फोर्स तैनात

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, 20 हजार से ज्यादा फोर्स तैनात

Highlightsआतंकी गतिविधियों पर दो माह से रखी जा रही है कड़ी नजर गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में 20,000 से ज़्यादा फोर्स तैनात

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है। 26 जनवरी पर हर साल होने वाली यह परेड कड़ी सुरक्षा के बीच की जाती है। इस बार भी गणतंत्र दिवस की परेड की सुरक्षा के चाक-चौबंद के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

आतंकी गतिविधियों पर रखी जा रही है कड़ी नजर 

रविवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। हमेशा की तरह दिल्ली टारगेट के रूप में रहता है। इसे लेकर हम इस बार भी अलर्ट हैं। शहर में नाका बंदी, वाहनों की जांच, होटलों की जांच और वैरिफिकेशन की जा रही है। 

दिल्ली में 20 हजार से ज़्यादा फोर्स तैनात

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में 20,000 से ज़्यादा फोर्स तैनात हैं, जिनमें उच्च स्तर से निचले स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस कमीश्नर बताया कि केंद्रीय सुरक्षाबलों की 65 कंपनी तैनात रहेंगी। शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर निगरानी है। दूसरी एजेंसी की भी मदद ली गई है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से लोगों को जागरुक किया गया है। 

परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां होंगी शामिल 

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां शामिल होंगी, जिसमें थल सेना की 6 टुकड़ियां, वायु सेना और नौसेना की एक-एक टुकड़ी शामिल होगी। पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी नवीनतम टैवर राइफलों के साथ नई लड़ाकू वर्दी पहनेगी। मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने रविवार को इसकी जानकारी दी। 

Web Title: Republic Day Parade Delhi police deployed over 20000 force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे