उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

By भाषा | Updated: January 26, 2021 15:06 IST2021-01-26T15:06:23+5:302021-01-26T15:06:23+5:30

Republic Day celebrated with great enthusiasm in Uttarakhand | उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहरादून, 26 जनवरी उत्तराखंड में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तिरंगा फहराने के बाद परेड की सलामी ली ।

इस मौके पर सुरक्षा बलों के जवानों ने शानदार ‘मार्च पास्ट’ करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। मार्च पास्ट में 20 कुमाऊं रेजिमेंट, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, 46वीं वाहिनी पीएसी महिला, प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, अश्व दल, पुलिस संचार, दंगा नियंत्रण वाहन, अग्नि शमन वाहन आदि शामिल रहे ।

समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, लोकसभा सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

इस दौरान, विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया, गढ़वाली, कौथिक, हारूल, पौणा नृत्यों का शानदार प्रदर्शन किया गया । समारोह में वन विभाग, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, ग्राम्य विकास व उरेडा, स्मार्ट सिटी, शिक्षा विभाग, पर्यटन, उद्यान, स्वास्थ्य एवं उद्योग विभागों की योजनाओं और नीतियों पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर चार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिये राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किये गये ।

मुख्यमंत्री रावत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस के जवानों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।

रावत ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की तथा स्वतंत्रता आन्दोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले एवं देश की एकता एवं अखण्डता के लिए कार्य करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Republic Day celebrated with great enthusiasm in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे