कश्मीर: गणतंत्र दिवस पर महिला फिदायीन हमले की आशंका, घाटी में अलर्ट जारी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 25, 2018 10:26 AM2018-01-25T10:26:48+5:302018-01-25T10:40:37+5:30

महिला आत्मघाती हमलावर के कश्मीर में मौजूद होने की खबर के बाद से यहां की पुलिस ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों समेत अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।

Republic Day 2018 parade: Kashmir police issue alert against Pune girl Suicide bomber | कश्मीर: गणतंत्र दिवस पर महिला फिदायीन हमले की आशंका, घाटी में अलर्ट जारी

कश्मीर: गणतंत्र दिवस पर महिला फिदायीन हमले की आशंका, घाटी में अलर्ट जारी

गणतंत्र दिवस के मौके पर घाटी में आतंकी हमला होने की आशंका जताई जा रही है। खबरों की मानें तो इस गणतंत्र दिवस पर कश्मीर में महिला फियादीन आत्मघाती हमला कर सकती हैं। पुणे की एक लड़की इस घटना को अंजाम देने के लिए कश्मीर पहुंची है। खुफिया एजेंसियों ने इस बात पर मुहर लगाते हुए कहा है कि गणतंत्र के मौके पर आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पुणे की लड़की घाटी पहुंच गई है। इस सूचना के बाद अब पूरे इलाके में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है। फिलहाल तलाशी अभियान भी तेज हो गए हैं। 

खुफिया एजेंसी की जानकारी के मुताबिक पुणे के यरवडा की रहने वाली सादिया अनवर शेख जिसकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है इस समय घाटी के किसी कोने में मौजूद है। खबर के अनुसार यह महिला गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी समारोह स्थल के भीतर या उसके बाहर आतंकी हमले को अंजाम दे सकती है। महिला सुसाइड बम के जरिए इस हमले को अंजाम दे सकती है।

महिला आत्मघाती हमलावर के कश्मीर में मौजूद होने की खबर के बाद से यहां की पुलिस ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों समेत अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। साथी ही पूरे इलाके में सुरक्षा में और सख्ती करते हुए पूरे इलाकें सभी आने-जाने वालों की जांच पड़ताल भी जा रही है। फिलहाल खुफिया एजेंसी पुणे की महिला की खोज में भी जुट गईं हैं।

Web Title: Republic Day 2018 parade: Kashmir police issue alert against Pune girl Suicide bomber

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे