कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रमाणपत्र नहीं जारी करने की खबरें आधारहीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: June 1, 2021 00:02 IST2021-06-01T00:02:04+5:302021-06-01T00:02:04+5:30

Reports of non-issuance of certificates after Kovid-19 vaccination baseless: Health Ministry | कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रमाणपत्र नहीं जारी करने की खबरें आधारहीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रमाणपत्र नहीं जारी करने की खबरें आधारहीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 31 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया में आई इस खबर को सोमवार को ‘‘असत्य एवं निराधार’’ करार दिया कि कोविड-19 टीकाकरण के बाद कुछ लोगों को प्रमाणपत्र नहीं जारी किए गए।

मंत्रालय ने कहा , ‘‘ कोविड टीकाकरण के बाद प्रमाणपत्र नहीं जारी करने की मीडिया में कुछ बेबुनियाद खबरें आयी हैं। ये खबरें असत्य हैं और इनमें मामले की पूरी जानकारी नहीं है।’’

इसने कहा कि कोविन मंच कोविड-19 टीकाकरण के दौरान पंजीकरण, समय निर्धारण, टीकाकरण, लाभार्थी को प्रमाणपत्र आदि संबंधी कामकाज देखता है।

मंत्रालय ने कहा कि भले ही कोविन पर लाभार्थी का पंजीकरण ऑनलाइन हो या टीकास्थल पर हो, लेकिन उसके टीका लेने बाद सबसे अहम बात टीकाकरण के दिन उस मंच पर स्थिति का अद्यतन करना है। यदि उसी दिन ऐसा नहीं होता है तो अगले दिन शाम पांच बजे तक तक उस सत्र की डाटा एंट्री की जा सकती है।

इसने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र का वेबलिंक कोविन पर टीकाकरण स्थिति के अद्यतन के बाद लाभार्थी को भेजे गए एसएमएस में होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reports of non-issuance of certificates after Kovid-19 vaccination baseless: Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे