ए राजा की टिप्पणी पर रिपोर्ट कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को भेजी गई: तमिलनाडु के सीईओ

By भाषा | Updated: March 29, 2021 18:50 IST2021-03-29T18:50:29+5:302021-03-29T18:50:29+5:30

Report on A. Raja's comments sent to the Election Commission for action: Tamil Nadu CEO | ए राजा की टिप्पणी पर रिपोर्ट कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को भेजी गई: तमिलनाडु के सीईओ

ए राजा की टिप्पणी पर रिपोर्ट कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को भेजी गई: तमिलनाडु के सीईओ

चेन्नई, 29 मार्च तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने सोमवार को कहा कि द्रमुक नेता ए. राजा द्वारा मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की कथित व्यक्तिगत आलोचना पर एक विस्तृत रिपोर्ट कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को भेज दी गयी है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इसमें वीडियो क्लिप और जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई शामिल है।

साहू ने कहा कि डीईओ और पुलिस अधीक्षक यह पता लगाने के लिए वीडियो क्लिप का विश्लेषण करेंगे कि क्या इसमें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) या सीआरपीसी की धाराएं लगती हैं, जबकि चुनाव आयोग यह पड़ताल करेगा कि क्या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुद्दे पर कार्रवाई के लिए वीडियो सहित डीईओ और पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई रिपोर्ट एक विस्तृत रिपोर्ट के साथ (चुनाव आयोग को) भेजी है।’’

साहू, अन्नाद्रमुक की उस शिकायत के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री (राजा) को मुख्यमंत्री के खिलाफ उनकी मां को निशाना बनाते हुए कथित रूप से की गई अनुचित टिप्पणी के लिए प्रचार करने से रोकने का अनुरोध किया गया है।

रविवार को यहां एक चुनावी रैली के दौरान पलानीस्वामी इस मुद्दे पर बोलते हुए भावुक हो गए थे और शहर की पुलिस ने राजा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

द्रमुक के उप महासचिव राजा ने शुक्रवार को यहां थाउज़ेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान यह विवाद पैदा किया था।

हालांकि, अपनी टिप्पणी के लिए सोमवार को उन्होंने माफी मांग ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Report on A. Raja's comments sent to the Election Commission for action: Tamil Nadu CEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे