आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर हुये गड्ढे की मरम्मत पूरी, यातायात बहाल

By भाषा | Updated: August 1, 2021 18:49 IST2021-08-01T18:49:27+5:302021-08-01T18:49:27+5:30

Repair of pothole on road under IIT-Delhi flyover completed, traffic restored | आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर हुये गड्ढे की मरम्मत पूरी, यातायात बहाल

आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर हुये गड्ढे की मरम्मत पूरी, यातायात बहाल

नयी दिल्ली, एक अगस्त आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे शनिवार को सड़क पर हुये बड़े गड्ढे की मरम्मत रातोंरात पूरी कर ली गयी और इलाके में यातायात बहाल कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मियों ने मिलकर सड़क पर हुये गड्ढे की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया और वहां यातायात बहाल कर दिया गया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली जल बोर्ड के हमारे अधिकारियों ने कड़ी मेहनत करके शनिवार को आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे पानी की एक भूमिगत पाइपलाइन में हुये रिसाव को ठीक कर दिया। इसके बाद, हमारे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने लगातार काम करके रिकॉर्ड समय में सड़क का पुनर्निर्माण किया।’’

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पानी की पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण सड़क का हिस्सा धंस गया था और इसकी मरम्मत के लिए तत्काल प्रयास शुरू किये गए। उन्होंने बताया कि गड्ढा 40 फुट गहरा और 12 फुट चौड़ा था, ऐसे में बेहद सावधानीपूर्वक कार्य किये जाने की आवश्यकता थी।

सड़क में बड़ा गड्ढा होने के कारण यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Repair of pothole on road under IIT-Delhi flyover completed, traffic restored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे