गरीबी हटाओ पहले की सरकारों का सिर्फ चुनावी नारा था, हमारी सरकार गरीबों को समर्पित : खटीक
By भाषा | Updated: August 19, 2021 23:53 IST2021-08-19T23:53:17+5:302021-08-19T23:53:17+5:30

गरीबी हटाओ पहले की सरकारों का सिर्फ चुनावी नारा था, हमारी सरकार गरीबों को समर्पित : खटीक
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पहले की सरकारों ने चुनाव के समय ‘गरीबी हटाओ’ का नारा लगाया था, लेकिन गरीबी समाप्त करने के लिए उन सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि ‘‘यह सरकार गरीबों को समर्पित’’ है। खटीक ने कहा कि मोदी सरकार की सारी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊपर उठा रही है। वह ग्वालियर में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।