चुनाव आयोग ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की ओर से शेयर अभिनंदन वर्तमान की तस्वीर हटाने को कहा

By नियति शर्मा | Updated: March 13, 2019 14:12 IST2019-03-13T14:12:24+5:302019-03-13T14:12:24+5:30

दिल्ली के एमएलए ओपी शर्मा ने अभिनंदन वर्तमान की तस्वीर को अपने पार्टी चिन्ह के साथ शेयर किया था जिस पर चुनाव आयोग ने इसे हटाने को कहा है।

Remove Abhinandan varthaman's photo shared by BJP MLA OP Sharma: EC directs Facebook | चुनाव आयोग ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की ओर से शेयर अभिनंदन वर्तमान की तस्वीर हटाने को कहा

चुनाव आयोग ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की ओर से शेयर अभिनंदन वर्तमान की तस्वीर हटाने को कहा

Highlightsचुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से लोकसभा चुनाव प्रचार में सेना की तस्वीरों का उपयोग नहीं करने को कहा हैलोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सोशल मिडिया भी आचार संहिता के दायरे में है

चुनाव आयोग ने फेसबुक और ट्विटर से बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और दूसरे कुछ नेताओं की ओर से साझा की गई विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सभी तस्वीरों को हटाने का निर्देश दिया है। जिन तस्वीरों पर सवाल उठ रहे हैं उसे दिल्ली के विधायक ओपी शर्मा द्वारा 1 मार्च को फेसबुक पर शेयर किया गया था। वहीं, इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी नेता ओपी शर्मा ने कहा कि उन्होंने यह तस्वीर चुनाव की घोषणा से पहले शेयर की थी फिर चुनाव आयोग को इससे समस्या क्यों है।

ओपी शर्मा ने कहा, 'चुनाव आयोग ने बुधवार रात(12 फरवरी) को उन्हें नोटिस भेजा है, पर उनका पोस्ट सोशल मिडिया पर लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले से है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि चुनाव आयोग किस प्रकार संचालन कर रहा है।'

बता दे कि मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्तमान भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान हवाई हमला का जवाब देने के दौरान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे थे। इसके बाद पायलट अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गये थे। बाद में पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंप दिया गया। अभिनंदन वर्तमान के वापस आते ही सभी कुछ नेताओं ने उनकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर पोस्ट करना प्रारंभ कर दिया। 

फेसबुक पर शेयर की एक तस्वीर में बीजेपी नेता ओ पी शर्मा ने अभिनंदन वर्तमान  की तस्वीर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष के साथ शेयर कर लिखा है कि 'मोदी जी द्वारा इतने कम समय में बहादुर अभिनंदन को वापस लाना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक विजय है।'

इससे पहले पोस्टरों और रैलियों में भी पुलवामा अटैक के शहीदों और अभिनंदन की तस्वीरों को शेयर करने का मामला सामने आया था। इसके बाद से चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से लोकसभा चुनाव प्रचार में सेना की तस्वीरों या उनका उल्लेख करने बंद करने को कहा है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सोशल मिडिया भी आचार संहिता के दायरे में आ गया है। अभिनंदन की तस्वीरें सोशल मिडिया पर इस्तेमाल होने की बात पर चुनाव आयोग ने कहा, 'हमने फेसबुक और ट्विटर को पहले ही अभिनंदन से जुड़े सभी कंटेट डिलीट करने के आदेश दे दिये है।'

Web Title: Remove Abhinandan varthaman's photo shared by BJP MLA OP Sharma: EC directs Facebook

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे