गांधी जी को याद करते हुए राहुल गांधी बोले- मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा

By अनुराग आनंद | Updated: October 2, 2020 08:21 IST2020-10-02T08:21:54+5:302020-10-02T08:21:54+5:30

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती पर ट्वीट कर देश भर के लोगों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी है।

Remembering Gandhiji, Rahul Gandhi said - I will not fear anyone in the world | गांधी जी को याद करते हुए राहुल गांधी बोले- मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बापू के जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है।महात्मा गांधी को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।

नई दिल्ली: महात्मा गांधी जयंती पर बापू को याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला किया है। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती पर ट्वीट कर लिखा कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।गांधी जयंती की शुभकामनाएं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित तौर पर गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के पास रोक दिया। लेकिन, इसके बाद जब वह पैदल हाथरस के लिए आगे बढ़े तो पुलिस व राहुल गांधी के समर्थकों के बीच काफिला को रोकने के दौरान न सिर्फ धक्का-मुक्की हुई बल्कि हद तो तब हो गया जब पुलिस वालों ने राहुल गांधी के साथ न सिर्फ धक्का-मुक्की की। बल्कि एक पुलिस अधिकारी ने तो राहुल गांधी के कॉलर तक को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान राहुल गिर पड़े और बाद में प्रियंका व राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

इस घटना के दूसरे दिन गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह ट्वीट कई सारे अर्थों को अपने-आप में समेटे हुए है। गांधी जी को याद करते हुए एक तरह से राहुल गांधी ने सरकार पर हमला किया है।  

पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी जयंती पर क्या कहा-

बता दें कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने यहां महात्मा गांधी को नमन किया, इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए भी बापू को नमन किया। पीएम मोदी ने लिखा कि हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को कुछ इस तरह याद किया-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र  की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्य , अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्वओ के कल्याहण का मार्ग प्रशस्त- करता है. वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।

राष्ट्रपति ने लिखा कि आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्पर लें कि हम सत्या और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र् के कल्यांण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्वूच्छ , समृद्ध, सशक्त  व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।

Web Title: Remembering Gandhiji, Rahul Gandhi said - I will not fear anyone in the world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे