रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, वेतन कटौती हुई खत्म, मिलेगा बोनस, यहां पढ़ें डिटेल में सबकुछ

By स्वाति सिंह | Updated: October 26, 2020 14:50 IST2020-10-26T14:50:06+5:302020-10-26T14:50:06+5:30

पेट्रोलियम प्रभाग में कटौती समाप्त करने के लिए कंपनी ने किसी और प्रभाग से पैसे का प्रबंध किया होगा। इस बारे में ईमेल से पूछे गए सवाल का कंपनी की ओर से कोई जवाब प्राप्त नहीं हो सका। 

Reliance Industries rolls back salary cuts, offers performance bonus: Report | रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, वेतन कटौती हुई खत्म, मिलेगा बोनस, यहां पढ़ें डिटेल में सबकुछ

कंपनी ने अप्रैल में अपने हाइड्रोकार्बन (पेट्रोलियम)  प्रभाग में दस से 50 प्रतिशत तक वेतन कटौती लागू की थी।

Highlightsरिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोविड19 संकट के बीच अपने पेट्रोलियम प्रभाग में लागू वेतन कटौती खत्म कर दी है। कंपनी ने कर्मचारियों को काम के अनुसार बोनस भी देने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले कंपनी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोविड19 संकट के बीच अपने पेट्रोलियम प्रभाग में लागू वेतन कटौती खत्म कर दी है। कंपनी ने कर्मचारियों को काम के अनुसार बोनस भी देने का फैसला किया है।

मामले की जानकारी रखने वाले दो व्यक्तियों ने बताया कि कंपनी ने कर्मचा​रियों को कोराना काल में काम करने के प्रति सद्भावना दर्शाते हुए उनको अगले साल के वैरियेबल वेतन में से 30 प्रतिशत अग्रिम देने की भी पेशकश की है। इस पेशकश से कंपनी के एक लाख से ​अधिक कर्म​चारियों को सहूलियत हो सकती है।

कंपनी ने अप्रैल में अपने हाइड्रोकार्बन (पेट्रोलियम)  प्रभाग में दस से 50 प्रतिशत तक वेतन कटौती लागू की थी। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपना पूरा वेतन छोड़ दिया था। कंपनी ने नकद बोनस और काम पर आधारित प्रोत्साहन का भुगतान भी टाल दिया था। वह सामान्य तौर पर वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ये भुगतान करती है।

सूत्रों ने कहा कि पेट्रोलियम प्रभाग में कटौती समाप्त करने के लिए कंपनी ने किसी और प्रभाग से पैसे का प्रबंध किया होगा। इस बारे में ईमेल से पूछे गए सवाल का कंपनी की ओर से कोई जवाब प्राप्त नहीं हो सका। 

Web Title: Reliance Industries rolls back salary cuts, offers performance bonus: Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे