नगरपालिका चैयरमैन के रिश्तेदार दो लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 25, 2021 16:46 IST2021-05-25T16:46:27+5:302021-05-25T16:46:27+5:30

Relatives of municipal chairman arrested red-handed taking bribe of two lakh rupees | नगरपालिका चैयरमैन के रिश्तेदार दो लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

नगरपालिका चैयरमैन के रिश्तेदार दो लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर, 25 मई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी नगरपालिका के चैयरमैन के रिश्तेदार को दो लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि उदयपुर ब्यूरो को शिकायत मिली कि चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी में परिवादी की फर्म द्वारा किये गये विभिन्न कार्यो के बकाया बिलों को पास करवाने के एवज में नगरपालिका के चैयरमैन निर्मल पितलिया द्वारा 50 प्रतिशत कमीशन के रूप में दो लाख रूपये रिश्वत मांगकर परेशान किया रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने मंगलवार को नगरपालिका चैयरमैन निर्मल पितलिया के रिश्तेदार कुश शर्मा को दो लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि नगरपालिका चैयरमैन निर्मल पितलिया एसीबी कार्यवाही की भनग लगने पर मौके से फरार हो गया । उसकी तलाश की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी हैं। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relatives of municipal chairman arrested red-handed taking bribe of two lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे