रूस में मृत व्यक्ति का शव लौटाने की मांग को लेकर परिजनों ने रूसी दूतावास के समक्ष प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:40 IST2021-12-02T22:40:21+5:302021-12-02T22:40:21+5:30

Relatives demonstrated in front of the Russian Embassy in Russia demanding the return of the dead body | रूस में मृत व्यक्ति का शव लौटाने की मांग को लेकर परिजनों ने रूसी दूतावास के समक्ष प्रदर्शन किया

रूस में मृत व्यक्ति का शव लौटाने की मांग को लेकर परिजनों ने रूसी दूतावास के समक्ष प्रदर्शन किया

कोटा, दो दिसंबर रूस में इस साल जुलाई में मृत मिले उदयपुर के व्यक्ति के परिजनों ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित रूसी दूतावास के समक्ष धरना दिया और शव लौटाने की मांग की ।

रूस के राष्ट्रपति छह दिसंबर को भारत आ रहे हैं और इसी के मद्देनजर यह प्रदर्शन हुआ है ।

दिल्ली से पीटीआई भाषा के साथ बातचीत में परिजनों ने बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह छह दिसंबर को एक बार फिर प्रदर्शन करेंगे ।

रूस में मृत व्यक्ति की पत्नी और दो बच्चों ने ‘‘आत्मदाह करने’’ की धमकी दी है ।

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर जिले के गोदवा गांव के रहने वाले हितेंद्र गरासिया (46) अप्रैल में काम के लिये रूस गये थे । गरासिया जुलाई में कथित रूप से मृत मिले थे और उनके परिवार को इस बारे में 17 सितंबर को सूचित किया गया था ।

इसके बाद से परिवार के लोग भारत में अंतिम संस्कार करने के लिये शव लौटाये जाने की मांग कर रहे हैं । गरासिया के परिवार में पत्नी आशा देवी के अलावा बेटी उर्वशी (19) एवं बेटा पीयूष (17) है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relatives demonstrated in front of the Russian Embassy in Russia demanding the return of the dead body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे