लाइव न्यूज़ :

तीसरे मोर्चे का प्रयोग विफल रहा, सरकार होगी अस्थिर, नहीं चलेगी लंबे समय तक: वीरप्पा मोइली

By भाषा | Published: May 16, 2019 4:52 PM

त्रिशंकु जनादेश आने की कुछ खबरों के बीच उन्होंने दलील दी कि कोई भी सरकार तब स्थिर होगी जब उसकी कमान किसी राष्ट्रीय दल के हाथों में हो। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अन्यथा (तीसरा मोर्चा) सरकार स्थिर नहीं हो सकती है, यह कभी स्थिर नहीं रही है, वी पी सिंह, चंद्रशेखर जैसे मजबूत नेताओं की भी ऐसी सरकार स्थिर नहीं रही।

Open in App
ठळक मुद्देउन्हें एक साथ रखने के लिए साझा कारक होना चाहिए अन्यथा वह बिखरा हुआ समूह होगा। क्षेत्रीय दलों को एकजुट रखने के लिए एक राष्ट्रीय दल होगा।कांग्रेस सत्ता में आने पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का बार-बार संकल्प दोहरा चुकी है और वाई एस जगनमोहन की एक प्रमुख मांग है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राहुल गांधी की अगुवाई वाले गठबंधन की मदद से क्षेत्रीय दलों द्वारा सरकार गठन की संभावना से इनकार तो नहीं करते हैं लेकिन ऐसी सरकार स्थिर नहीं होगी और लंबे समय तक नहीं चलेगी।

उन्होंने कहा कि अतीत में छोटे दलों द्वारा सरकार की अगुवाई-- चाहे वह वी पी सिंह की अगुवाई वाली सरकार रही हो या चरण सिंह या चंद्रशेखर की अगुवाई वाली, के साथ तीसरे मोर्चे का प्रयोग विफल रहा है। उन्होंने अगले हफ्ते आने जा रहे चुनाव नतीजे से पहले कहा, ‘‘ कोई भी भावी सरकार एक राष्ट्रीय दल द्वारा क्षेत्रीय दलों और सरकार की अगुवाई करने से ही स्थिर होगी।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कांग्रेस के समर्थन से क्षेत्रीय दलों के सरकार बनाने की संभावना नजर नहीं आती है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं संभावना से इनकार नहीं कर रहा है लेकिन यह मजबूत सरकार नहीं होगी। उस सरकार में स्थिरता नहीं होगी।’’

कोई भी सरकार तब स्थिर होगी जब उसकी कमान किसी राष्ट्रीय दल के हाथों में हो

इस चुनाव से त्रिशंकु जनादेश आने की कुछ खबरों के बीच उन्होंने दलील दी कि कोई भी सरकार तब स्थिर होगी जब उसकी कमान किसी राष्ट्रीय दल के हाथों में हो। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अन्यथा (तीसरा मोर्चा) सरकार स्थिर नहीं हो सकती है, यह कभी स्थिर नहीं रही है, वी पी सिंह, चंद्रशेखर जैसे मजबूत नेताओं की भी ऐसी सरकार स्थिर नहीं रही।

बस कुछ महीने या एक दो साल की बात होती है कि (सरकार गिर जाती है)।’’ जब उनसे इन चर्चाओं के बारे में पूछा गया कि संप्रग और राजग से इतर क्षेत्रीय दल कांग्रेस से अधिक सीटें जीत सकते हैं तो उन्होंने कहा कि सवाल है कि उन्हें एकजुट रखेगा कौन।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें एक साथ रखने के लिए साझा कारक होना चाहिए अन्यथा वह बिखरा हुआ समूह होगा। क्षेत्रीय दलों को एकजुट रखने के लिए एक राष्ट्रीय दल होगा। ’’ मोइली ने दावा किया, ‘‘ क्षेत्रीय दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की बाध्यत होगी। ऐसे में क्षेत्रीय दलों के साथ अच्छी (संप्रग) सरकार की संभावना बिल्कुल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यदि कांग्रेस नीत संप्रग को बहुमत नहीं मिलता है तो भी पार्टी को राष्ट्र के खातिर और स्थिर सरकार देने के लिए (ऐसे दल जो भले संप्रग का हिस्सा नहीं है लेकिन सरकार गठन के लिए उसके साथ आने को इच्छुक हों, के साथ मिलकर) सरकार बनानी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ (सरकार गठन करना) बाध्यता होगी, आखिरकार, राहुल गांधी... हमारी विचाराधारा का ऐसे गठजोड़ (की विचारधारा) के साथ मिलान नहीं होता है लेकिन देश की एकता की खातिर मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को राजी होना ही होगा।’’

उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा, ‘‘ वह (वाईएसआरसीपी) संप्रग से जुड़ेगी या वह बाहर से संप्रग का समर्थन करेगी या फिर सरकार में शामिल होगी। ऐसी संभावना है। कभी कभी, आवश्यकता ही आखिरकार एकजुट रखने के लिए ताकत बन जाएगी।’’

दरअसल कांग्रेस सत्ता में आने पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का बार-बार संकल्प दोहरा चुकी है और वाई एस जगनमोहन की एक प्रमुख मांग है। गैर संप्रग और गैर राजग की कोशिश में जुटे के चंद्रशेखर राव और उनकी टीआरएस के बारे में मोइली ने कहा, ‘‘ एक बात पक्की है कि वह पहले राजग से संबंध खराब हो चुका है। जब राजग से उनका संबंध खराब हो गया है तो उनके पास विकल्प ही क्या बचता है? वाकई वह ऐसे व्यक्ति हैं जो कुछ महत्वपूर्ण पदों के लिए कड़ा मोलभाव करेंगे, जो वह कहते आ रहे हैं।

लेकिन उनके तीसरा मोर्चा बनाने की संभावना नहीं है। वह भी समझते हैं कि आगामी सरकार से बस मोलभाव करने के लिए तीसरा मोर्चा बनाया जा सकता है।’’ 

टॅग्स :लोकसभा चुनावआंध्रप्रदेश लोकसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराहुल गांधीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGeeta in MP: पाकिस्तान से 2015 में भारत लौटीं गीता ने पीएम मोदी से दो चीज मांगी, जानें क्या डिमांड

भारतLok Sabha Election 2024 Phase 5: पांच चरण और बीजेपी 310 सीट!, शाह ने कहा-छठे और सातवें दौर के बाद 400 से अधिक सीट जीतेंगे

भारतBokaro seat election 2024: मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या ऐसे नेता का सम्मान हो, जिसकी तारीफ दुश्मन करें, राजनाथ ने राहुल पर निशाना साधा, देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?

भारतRanchi MP-MLA Court: राहुल गांधी को समन, हाजिर होने का आदेश, आखिर क्या है मामला

भारतLok Sabha Elections 2024: "अभी तो आप 'मोदीजी' नहीं बने हैं और इतना अहंकार?", अरविंद केजरीवाल ने आरोपों में घेरा अमित शाह को

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Polls 2024: मायावती ने आरक्षण और चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा-कांग्रेस पर बोला हमला, धनंजय का नहीं लिया नाम

भारत'स्वाति मालीवाल ने मुझे फोन कर अपने दर्दनाक अनुभव को विस्तार से बताया', एलजी वीके सक्सेना बोले

भारतMumbai Aircraft Flamingo: विमान की चपेट में आने के बाद 40 फ्लेमिंगो की मौत, पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने नागर विमानन महानिदेशालय को लिखा पत्र

भारतभारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों, अटैक हेलीकॉप्टर्स और मानव रहित ड्रोन्स की पूरी लिस्ट, इनके दम पर होती है सीमा की रखवाली

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में क्या अड़चन?, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोले राज