जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहनों पर लगने वाले लाल झंडे को सफेद-नीले झंडे से बदला गया

By भाषा | Updated: April 19, 2021 01:20 IST2021-04-19T01:20:34+5:302021-04-19T01:20:34+5:30

Red flag on army vehicles replaced with white-blue flag in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहनों पर लगने वाले लाल झंडे को सफेद-नीले झंडे से बदला गया

जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहनों पर लगने वाले लाल झंडे को सफेद-नीले झंडे से बदला गया

श्रीनगर, 18 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में सेना ने अपने वाहनों पर लगने वाले लाल झंडे को सफेद-नीले झंडे में तब्दील कर लिया है।

वहीं , सुरक्षा जांच और अभ्यास के दौरान लोगों में अलगाव के भाव को दूर करने के लिए संवेदनशील इलाके में लगे अवरोधकों को भी नया रूप दिया गया है।

सेना एक अधिकारी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आजकल, कश्मीर में सेना के वाहन सफेद और नीले झंडे के साथ आवाजाही कर रहे हैं। इससे पहले सेना के वाहनों पर लाल झंडे लगाए जाते थे और यहां तक कि सड़क खुलवाने वाली पार्टी में शामिल सैनिक भी काफिले का रास्ता साफ करने के दौरान लाल झंडा लेकर चलते थे।’’

उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में लगे अवरोधकों को भी नया रूप दिया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कदम सुरक्षा जांच और अभ्यास के दौरान लोगों में उत्पन्न अलगाव के भाव को दूर करने के इरादे से उठाया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि इस तथ्य को समझने की जरूरत है कि सुरक्षाबलों और आम लोगों पर आतंकवादियों के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा जांच जरूरी है, अधिक खतरा होने पर अधिक एहतियाती जांच होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Red flag on army vehicles replaced with white-blue flag in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे