भारत-पाक सीमा और नियंत्रण रेखा पर रेड अलर्ट जारी, पाकिस्तान ड्रोन विमानों से कर सकता है घुसपैठ

By भाषा | Published: September 26, 2019 08:35 PM2019-09-26T20:35:44+5:302019-09-26T21:02:10+5:30

जाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 10 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम जीपीएस संचालित ड्रोन विमानों ने हथियार एवं गोला-बारूद तथा जाली मुद्रा गिराने के लिए पाकिस्तान से सात से आठ उड़ान भरी। ड्रोन विमानों से गिराए गए ये हथियार पंजाब के तरनतारन जिले से बरामद हुए।

Red alert issued on Indo-Pak border and Line of Control, Pakistan may infiltrate drone planes | भारत-पाक सीमा और नियंत्रण रेखा पर रेड अलर्ट जारी, पाकिस्तान ड्रोन विमानों से कर सकता है घुसपैठ

जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे भारतीय नभक्षेत्र में घुसने वाले किसी भी ड्रोन को तुरंत मार गिराएं।

Highlightsबीएसएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पानी वाले क्षेत्रों में भी गश्त कर रहे हैं।बल ने पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए चिनाब नदी में जल गश्ती दल भी तैनात कर दिए हैं।

पंजाब में हथियार गिराने के लिए पाकिस्तान द्वारा चीनी ड्रोन विमानों के इस्तेमाल पर गंभीर रुख अपनाते हुए सेना और बीएसएफ ने समूची भारत-पाक सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है और सरहद पर तैनात सैनिकों एवं निगरानी चौकियों से भविष्य में किसी ऐसी दूसरी घुसपैठ पर कड़ी नजर रखने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 10 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम जीपीएस संचालित ड्रोन विमानों ने हथियार एवं गोला-बारूद तथा जाली मुद्रा गिराने के लिए पाकिस्तान से सात से आठ उड़ान भरी। ड्रोन विमानों से गिराए गए ये हथियार पंजाब के तरनतारन जिले से बरामद हुए।

सेना और सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने कहा कि सैनिकों तथा निगरानी चौकियों से अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जम्मू कश्मीर के जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी, पुंछ, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में सर्वोच्च स्तर की सतर्कता बरतने को कहा गया है।

बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा, ‘‘आतंक फैलाने के लिए भारत में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भेजने के लिए पाकिस्तान का यह नया तरीका है। हमने अपने बलों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन विमानों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सक्रिय कर दिया है।’’

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहरेदारी करने वाले बीएसएफ ने अपनी ‘ऑब्जर्वेशन पोस्ट’ (निगरानी चौकियों) और ‘लिसनिंग पोस्ट’ (दुश्मन की गतिविधि की खुफिया जानकारी हासिल करने वाली चौकियों) को अलर्ट कर दिया है। बीएसएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पानी वाले क्षेत्रों में भी गश्त कर रहे हैं और बल ने पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए चिनाब नदी में जल गश्ती दल भी तैनात कर दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे भारतीय नभक्षेत्र में घुसने वाले किसी भी ड्रोन को तुरंत मार गिराएं। सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ और राजौरी जिलों में पर्वतीय घाटी क्षेत्रों और जल क्षेत्रों में अपनी गश्त बढ़ा दी है।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ और हथियार गिराने के लिए ड्रोन विमानों के इस्तेमाल की पाकिस्तान की योजना के मद्देनजर एलओसी पर सैनिक उच्च स्तर के हाई अलर्ट पर हैं। बुधवार को सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा था कि भारतीय सशस्त्र बल इस तरह के उपकरणों की पहचान करने में सक्षम हैं और भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले किसी भी ड्रोन को मार गिराया जाएगा।

पंजाब पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तान और जर्मनी में स्थित एक आतंकी समूह द्वारा समर्थित ‘खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स’ के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसने कहा कि आतंकी समूह पंजाब और आसपास के राज्यों में सिलसिलेवार हमले करने की योजना बना रहा था।

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस विंग के अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया गया था। 

Web Title: Red alert issued on Indo-Pak border and Line of Control, Pakistan may infiltrate drone planes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे