Delhi Water Crisis: 'केजरीवाल मुफ़्त में शराब देंगे, एक पर एक फ्री, लेकिन पानी नहीं', दिल्ली सरकार के खिलाफ दिल्लीवालों का फूटा गुस्सा

By धीरज मिश्रा | Updated: May 31, 2024 15:21 IST2024-05-31T15:14:13+5:302024-05-31T15:21:13+5:30

Delhi Water Crisis: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों को फ्री में शराब देंगे, एक पर एक फ्री। लेकिन लोगों को पानी नहीं देंगे। यह कहना है पश्चिमी पटेल नगर के बाबा फ़रीद पुरी में रहने वाले लोगों का।

Red alert heat wave delhi water crisis water problem delhi residents alcohol delhi goverment | Delhi Water Crisis: 'केजरीवाल मुफ़्त में शराब देंगे, एक पर एक फ्री, लेकिन पानी नहीं', दिल्ली सरकार के खिलाफ दिल्लीवालों का फूटा गुस्सा

Photo credit twitter

Highlightsदिल्ली में पानी नहीं मिलने से लोग परेशान, दिल्ली सरकार पर फूटा गुस्सा बीजेपी ने कहा, पानी के संकट के लिए केजरीवाल जिम्मेदारकेजरीवाल ने बीजेपी से की अपील, अपनी सरकार से 1 महीने के लिए पानी दिलवा दें

Delhi Water Crisis:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों को फ्री में शराब देंगे, एक पर एक फ्री। लेकिन लोगों को पानी नहीं देंगे। यह कहना है पश्चिमी पटेल नगर के बाबा फ़रीद पुरी में रहने वाले लोगों का। यहां पर पानी की समस्या से लोग परेशान है। खासतौर पर महिलाएं जिन्हें घर की रसोई बनानी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से पानी के इंतजार में रहते हैं, बावजूद पानी नहीं आता है। लोगों में गुस्सा काफी ज्यादा है।

एक महिला ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो वोट मांगने के लिए केजरीवाल आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं कि कॉलोनी में बोरिंग करवाई जाएगी। घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। लेकिन, हर गर्मी में हकीकत सामने होती है कि हम लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि दिल्ली में अधिकांश हिस्सों में पानी का घोर संकट है।

इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से अपील की है कि दिल्लीवालों को एक महीने के लिए यूपी-हरियाणा से थोड़ा पानी दिलवा दें। वहीं, आप ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। 

बीजेपी ने साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचवेदा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने की गंभीर बीमारी है। अगर अरविंद केजरीवाल इतने बीमार हैं तो वह प्रचार कैसे कर रहे थे। पानी के ऊपर अरविंद केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं। अगर दिल्ली की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है तो उसके ज़िम्मेदार सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं।

बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि झुलसती हुई गर्मी में दिल्ली की जनता पानी के लिए त्राहीमाम कर रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने ये बनावटी संकट बनाया है। वो जल बोर्ड जो 2013 में 600 करोड़ के मुनाफे में था और आज 73 हजार करोड़ के घाटे में है। ये वो सरकार है जो हमेशा मुफ्त पानी का वचन देती थी और आज दिल्ली बूंद-बूंद के लिए तरस रही है।

Web Title: Red alert heat wave delhi water crisis water problem delhi residents alcohol delhi goverment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे