लाइव न्यूज़ :

कश्मीर आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या का बन सकता है रिकॉर्ड, रूस, साईबेरिया और मध्य एशिया से आने का सिलसिला जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 28, 2023 13:04 IST

हाकसार, वुल्लर झील, हायगाम, मीरगुंड और शैलाबाग जैसे कई ऐसे इलाके हैं जहां पर ये मेहमान पक्षी अपना डेरा डाले हुए हैं। हाकसार के वन्य जीव वार्डन का कहना है कि ये मेहमान पक्षी नवंबर से फरवरी तक चार माह की अवधि के लिए ही इन स्थानों पर ठहरते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदुनिया के कई हिस्सों से मेहमान पक्षियों के वादियों में पहुंचने का सिलसिला जारीअलग-अलग वेटलेंड पर लगभग 5 से 6 लाख के करीब प्रवासी पक्षी भी पहुंच चुके हैंये मेहमान पक्षी रूस, साईबेरिया, मध्य एशिया और अन्य मुल्कों से आए हैं

जम्मू:  कश्मीर में बारूदी फिजां के खुशनुमा माहौल में बदलने के कारण दुनिया के कई हिस्सों से मेहमान पक्षियों के वादियों में पहुंचने के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पिछले सभी वर्षों के रिकार्ड इस बार टूट जाएंगे। कश्मीर के वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ समय से वन्य जीव विभाग की ओर से प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं और इन कोशिशों के परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।

वैसे कश्मीर में पारा धीरे धीरे जमाव बिंदू तक पहुंचने लगा है और ऐसे में कश्मीर के अलग-अलग वेटलेंड पर लगभग 5 से 6 लाख के करीब प्रवासी पक्षी भी पहुंच चुके हैं जिन्हें कश्मीर की सर्दी कुछ ज्यादा ही भाने लगी है। ये मेहमान पक्षी रूस, साईबेरिया, मध्य एशिया और अन्य मुल्कों से आए हैं। कश्मीर के वाइल्ड लाइफ वार्डन इफशान दीवान इसकी पुष्टि करते हैं कि कश्मीर में 5 से 6 लाख के करीब मेहमान कह लिजिए या फिर प्रवासी पक्षी आ चुके हैं।

हालांकि वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है कि घाटी में आने वाले मेहमान पक्षियों की संख्या में गिरावट आ रही है। उनका कहना है कि वेटलैंड के आसपास लगातार हो रहे अतिक्रमण और तेजी से हो रहा शहरीकरण इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है लेकिन वन्य जीवन वार्डन का कहना है कि विभाग की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही हैं ताकि मेहमान पक्षियों की संख्या में वृद्धि होती रहे।

हाकसार, वुल्लर झील, हायगाम, मीरगुंड और शैलाबाग जैसे कई ऐसे इलाके हैं जहां पर ये मेहमान पक्षी अपना डेरा डाले हुए हैं। हाकसार के वन्य जीव वार्डन का कहना है कि ये मेहमान पक्षी नवंबर से फरवरी तक चार माह की अवधि के लिए ही इन स्थानों पर ठहरते हैं। इसके बाद आमतौर पर ये पक्षी अपने पुराने स्थानों की ओर लौटना शुरू कर देते हैं। उनका दावा था कि पिछले साल हाकसार में लगभग 6 लाख प्रवासी पक्षी आए थे और इस साल यह संख्या 5 लाख को भी पार कर चुकी है। यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों में ब्राह्णी बत्तख, टफड बत्तख, गड़वाल कामन पाक हार्ड, मिलार्ड, गैरेनरी, रैड करासड कामन टीट आदि शामिल हैं।

वन्य जीवन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि उनके कर्मचारी लगातार ऐसे स्थानों का दौरा करते रहते हैं जहां पर अतिक्रमण की आशंका सबसे अधिक हो। उनका यह भी कहना था कि विभिन्न वेटलैंड में पानी का स्तर गिरने के कारण ही लोगों के लिए अवैध कब्जे करना काफी हद तक आसान हो गया था। इसके अलावा कुछ साल पूर्व  पहले इन पक्षियों के शिकार पर जो से जो पाबंदी हटाई गई थी उसे अब पुनः लागू कर दिया गया है।

वन्य जीव वार्डन का कहना है कि इस साल खासतौर पर इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि पानी का स्तर बना रहे और इसके लिए उन्होंने अलग अलग स्रोत्रों से पानी को इन स्थानों तक पहुंचाने की पूरी गंभीरता के साथ कोशिश की है। इसके अलावा सैलबाग-वेटलैंड पर इस बार विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरJammuGulmarg
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की