बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 23.5 लाख लोगों का टीकाकरण

By भाषा | Updated: September 1, 2021 15:25 IST2021-09-01T15:25:26+5:302021-09-01T15:25:26+5:30

Record 23.5 lakh people vaccinated in a day in Bihar | बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 23.5 लाख लोगों का टीकाकरण

बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 23.5 लाख लोगों का टीकाकरण

बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में 23.5 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, पूर्वी चम्पारण समेत कई जिलों में टीकाकरण महाभियान के तहत मंगलवार को एक-एक लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की खुराक दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर 20 लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इस रफ्तार से राज्य में छह माह में छह करोड़ टीकाकरण अभियान का लक्ष्य हासिल होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक दो करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record 23.5 lakh people vaccinated in a day in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे