पणजी, 26 फरवरी रियर एडमिरल एस वेंकट रमण ने शुक्रवार को गोवा स्थित प्रतिष्ठित नौसेना युद्ध महाविद्यालय (एनडब्ल्यूसी) की कमान संभाली।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
रियर एडमिरल वेंकट रमण ने रियर एडमिरल संजय जसजीत सिंह से नौसेना के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी हासिल की।
अधिकारी ने बताया कि नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र वेंकट रमण संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली के विशेषज्ञ हैं और नौसेना के अग्रिम पोतों पर कई पद संभाल चुके हैं।
एनडब्ल्यूसी का कार्यभार संभालने से पहले रियर एडमिरल नौसेना मुख्यालय में नौसेना खुफिया निदेशालय के प्रमुख थे।
वह कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट से प्रबंधन अध्ययन और रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन सहित कई स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।