देहरादून, 10 अप्रैल: देहरादून के आवासी स्कूल कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज में एक अनोखा नजारा देखने को मिलने वाला है। यहां के लड़के खासा उत्साहित हैं कि एक बेहतरीन कलाकार अब इनके साथ रहने वाली है। दरअसल यहां के आवासीय में 11 साल की लड़की को स्वीकार कर लिया गया है। जो लड़कों की बीच रहने और पढ़ने वाली एकलौती लड़की होगी। वह पहली ऐसी लड़की हैं जो लड़कों के साथ पढ़ेंगी इससे पहले कभी कोई लड़की-इस तरह के स्कूल में लड़कों से साथ नहीं पढ़ी है।
इस छात्रा को पहले स्कूल ने लेने से मना कर दिया गया था,लेकिन शो में छात्रा के द्वारा पेश किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद इसको स्वीकार कर लिया गया है। शकीना ने गाने के एक शो में फाइनल तक पहुंचकर लाखों के दिलों को जीता है।
शकीना की प्रतिभा के सामने आने के बाद अब उसके माता-पिता न कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल से संपर्क किया। एक प्रतिष्ठित अकादमी है 1 9 26 में स्थापित हुई थी, जिसमें पूर्व प्रधान मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह और अभिनेता राज कपूर जैसों की पढ़ाई हुई है। ऐसे में शकीना को उनकी प्रतिभा को देखते हुए स्कूल में प्रवेश दिया गया है।
तमाम जहमोजहद के बाद शकीना की प्रतिभा को देखते हुए स्कूल के लिए उसको सहमति दे दी है। शकीना यहां 7वीं कक्षा ने पढ़ाई शुरू करेगी। जिसका शेसन 12 अप्रैल से शुरु होगा। इस सबमें जो सबसे खास बात है वह यह है कि वह अपनी कक्षा में एक मात्र लड़की होंगी यानि वह सभी लड़कों के साथ पढ़ेंगीं। वहीं, इस नए सफर पर उनका कहना है कि वह खासा घबराहट महसूस कर रही हैं।
मैं सिर्फ खुश हूँ मैं एक गायक बनना चाहती हूं और मैं भी समय पर अपना अध्ययन पूरा करना चाहती हूं। मैं पहले लड़कों के साथ पढ चुकी हूं ऐसे में एक बार फिर से नया एक्पीरिसएंस लेना मेरे लिए खासा मनोरंजनमय हो सकता है।