जरूरत पड़ने पर पूर्वी लद्दाख में सेना की तैनाती बढ़ाने को तैयार: वायुसेना प्रमुख

By भाषा | Updated: December 18, 2021 15:28 IST2021-12-18T15:28:49+5:302021-12-18T15:28:49+5:30

Ready to increase army deployment in eastern Ladakh if needed: Air Chief | जरूरत पड़ने पर पूर्वी लद्दाख में सेना की तैनाती बढ़ाने को तैयार: वायुसेना प्रमुख

जरूरत पड़ने पर पूर्वी लद्दाख में सेना की तैनाती बढ़ाने को तैयार: वायुसेना प्रमुख

हैदराबाद, 18 दिसंबर वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शनिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय वायुसेना अपनी तैनाती जारी रखे हुए है क्योंकि चीन के साथ गतिरोध अभी भी बना हुआ है और जरूरत पड़ने पर बल सैनिकों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए तैयार है।

उन्होंने हैदराबाद के पास डुंडीगल स्थित वायुसेना अकादमी में एक संयुक्त स्नातक परेड से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसा आपने कहा, गतिरोध जारी है। पूर्वी लद्दाख के कुछ इलाकों से सैनिक (दोनों तरफ के) पीछे हटे हैं। लेकिन, सैनिक पूरी तरह से अभी तक नहीं हटे हैं ... मैं विवरण में नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन यह कहना पर्याप्त है कि हम तैनात हैं, हम उस क्षेत्र में हमारे सामने आ सकने वाली किसी भी चुनौती से त्वरित रूप से निपटने के लिए तैयार हैं।’’

वह पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ गतिरोध पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद क्षेत्र में बलों की तैनाती के संबंध में पिछले अप्रैल की तरह ही यथास्थिति जारी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या बलों की और तैनाती की जाएगी, उन्होंने कहा, "नि:संदेह, यदि आवश्यक हुआ तो वहाँ यह होगा। जरूरत पड़ने पर हम तैनाती बढ़ाएंगे।’’

चौधरी ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि भारतीय वायुसेना पड़ोसी देश से विभिन्न स्वरूपों में आने वाले खतरों से अवगत है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा था कि गतिरोध चीन द्वारा "समझौतों" का पालन नहीं करने और बीजिंग के एक ऐसे पक्ष के रूप में काम करने का परिणाम है जिसने "एक अनुबंध का उल्लंघन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ready to increase army deployment in eastern Ladakh if needed: Air Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे