आरबीआई के एटीएम में कैश नहीं होने पर जुर्माने वाले नियम से कंपनियां नाराज, कहा- हम क्यों भरे पेनाल्टी

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 12, 2021 12:32 IST2021-08-12T12:04:26+5:302021-08-12T12:32:13+5:30

आरबीआई ने 1 अक्टूबर से एटीएम के लिए नए नियम बनाए हैं कि अगर संबंधित बैंक एटीएम में पैसे नहीं होंगे तो उस बैंक को 10 हजार तक का जुर्माना भरना होगा । हालांकि एटीएम कंपनियों का कहना है कि हम पेनाल्टी नहीं देंगे ।

rbi new atm rule atm companies wary of reserve bank rs 10000 cash out fine | आरबीआई के एटीएम में कैश नहीं होने पर जुर्माने वाले नियम से कंपनियां नाराज, कहा- हम क्यों भरे पेनाल्टी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआरबीआई के एटीएम में कैश वाले नियम पर एटीएम कंपनियों की नाराजगी कंपनियों ने कहा - हम क्यों भरे पेनाल्टी , हम नहीं देंगे जुर्माना आरबीआई ने 1 अक्टूबर से एटीएम में कैश न रखने पर संबंधित बैंकों से जुर्माना लेने का प्रावधान किया है

दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बैंकों को सख्त निर्देश दिया था कि एटीएम में नगदी ना होने पर उन्हें भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है । आरबीआई के अनुसार अगर नकदी की कमी 1 महीने में 10 घंटे से ज्यादा रहती है तो उस एटीएम से संबंधित बैंक को 10000 हजार रुपए तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि आरबीआई का यह नया नियम 1अक्टूबर 2021 से लागू होगा । केंद्रीय बैंक द्वारा जुर्माना लगाए जाने के कदम पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है । आरबीआई की एटीएम में कैश वाले नियम पर एटीएम कंपनियों ने पल्ला झाड़ लिया है । एटीएम ऑपरेटरों और कैश इन ट्रांजिट कंपनियां यह कहते हुए हाथ उठा रही है कि वह जुर्माना नहीं भरेंगे।

वहीं आरबीआई ने व्हाइट लेबल एटीएम के मामले में जुर्माना उस बैंक पर लगाया जाएगा जो संबंधित एटीएम में नकदी को पूरा करता है  । व्हाइट लेबल एटीएम का परिचालन नॉन बैंकिंग इकाइयां करती हैं । बैंक व्हाइट लेबल एटीएम परिचालक से जुर्माना राशि वसूल सकता है । देशभर में विभिन्न बैंकों के जून 2021 के अंत तक 213766 एटीएम थे  ।

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े सरकारी भारतीय स्टेट बैंक  के देश भर में सबसे ज्यादा एटीएम हैं । देश भर में एसबीआई के एटीएम की संख्या 63900 हैं । वहीं, आईसीआईसीआई  बैंक के 16800, एक्सिस बैंक के 16800, एचडीएफसी बैंक के 15000, पीएनबी के 13700, कैनरा बैंक के 13100, यूनियन बैंक के 11800, बैंक ऑफ बड़ौदा के 11600, बैंक ऑफ इंडिया के 5400 और इंडियन बैंक के 5200 एटीएम हैं । 
 

Web Title: rbi new atm rule atm companies wary of reserve bank rs 10000 cash out fine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे