राउत की फडणवीस को चुनौती : वाजे के ‘राजनीतिक संरक्षकों’ का नाम बताएं

By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:58 IST2021-03-17T22:58:08+5:302021-03-17T22:58:08+5:30

Raut's challenge to Fadnavis: Name the 'political patrons' of Waje | राउत की फडणवीस को चुनौती : वाजे के ‘राजनीतिक संरक्षकों’ का नाम बताएं

राउत की फडणवीस को चुनौती : वाजे के ‘राजनीतिक संरक्षकों’ का नाम बताएं

नयी दिल्ली, 17 मार्च शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के ताबदले के पीछे दबाव होने से इनकार करते हुए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी कि अगर उनके पास गिरफ्तार पुलिस अधिकारी संजय वाजे के कथित ‘राजनीतिक संरक्षकों’ के बारे में सबूत है तो उनका नाम बताएं।

राउत ने कहा कि फडणवीस को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे मुंबई हतोत्साहित हो।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर विपक्ष सोचता है कि यह तबादला किसी दबाव में किया गया तो वह गलत है। उद्धव ठाकरे सरकार ने किसी दबाव में तबादला नहीं किया है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि जब तक जांच जारी है तब तक यह तबादला किया जाना चाहिए।’’

इससे पहले फडणवीस ने कहा था कि सिंह और वाजे ‘छोटे आदमी‘ हैं और मामले को केवल उन्हें जिम्मेदार ठहराकर सुलझाया नहीं जा सकता।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘कौन है इसके पीछे? उसकी जांच होनी चाहिए। राजनीतिक आका जिन्होंने वाजे को निर्देशित किया, उनका पता लगाया जाना चाहिए।’’

उन्होंने ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या होने की आशंका जताई और आरोप लगाया कि वाजे के कई शिवसेना नेताओं से गहरे संबंध थे।

इस पर राउत ने कहा, ‘‘अगर आपके पास सबूत है तो उन लोगों का नाम बताएं।’’

फडणवीस पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि भाजपा नेता अगले साढ़े तीन साल महाविकास अघाडी सरकार के बचे कार्यकाल के पूरा होने तक खुद को बनाए रखने के लिए मुद्दे उठाते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raut's challenge to Fadnavis: Name the 'political patrons' of Waje

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे