राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघः विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरएसएस ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2025 15:10 IST2025-08-22T15:09:34+5:302025-08-22T15:10:20+5:30

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित विजयादशमी उत्सव 2 अक्टूबर 2025 को सुबह 7.40 बजे नागपुर के रेशिमबाग में आयोजित किया जाएगा।

Rashtriya Swayamsevak Sangh Former President Ramnath Kovind chief guest in Vijayadashami celebrations RSS posted X | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघः विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरएसएस ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

file photo

Highlightsअवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे।कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य भाषण देंगे।

नागपुरः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वार्षिक विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। आरएसएस ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित विजयादशमी उत्सव 2 अक्टूबर 2025 को सुबह 7.40 बजे नागपुर के रेशिमबाग में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे।’’ आरएसएस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य भाषण देंगे। आरएसएस प्रमुख हर साल दशहरे पर नागपुर के रेशिमबाग मैदान से संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हैं। 

Web Title: Rashtriya Swayamsevak Sangh Former President Ramnath Kovind chief guest in Vijayadashami celebrations RSS posted X

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे