'रश्मि रॉकेट' महिला एथलीटों के संघर्षों की नाटकीय कहानी है - निर्देशक

By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:42 IST2021-10-03T15:42:52+5:302021-10-03T15:42:52+5:30

'Rashmi Rocket' is a dramatic story of struggles of women athletes - Director | 'रश्मि रॉकेट' महिला एथलीटों के संघर्षों की नाटकीय कहानी है - निर्देशक

'रश्मि रॉकेट' महिला एथलीटों के संघर्षों की नाटकीय कहानी है - निर्देशक

(राधिका शर्मा)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर फिल्म निर्देशक आकर्ष खुराना की आगामी फिल्म “रश्मि रॉकेट” किसी एक नहीं बल्कि कई महिला एथलीटों की कहानी से प्रेरित फिल्म है जो खेलों में लिंग परीक्षण के पुराने लेकिन "व्यापक" चलन से गुजरने को मजबूर हैं।

गुजरात के कच्छ में फिल्माई गई “रश्मि रॉकेट” में तापसी पन्नू शीर्षक भूमिका में हैं जो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जिसे परंपरागत रूप से “स्त्री” नहीं होने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा।

"कारवां" और "मिसमैच्ड" जैसी फिल्में बनाने वाले खुराना ने फिल्म का निर्देशन किया है जो दक्षिण फिल्म निर्माता नंदा पेरियासामी की एक मूल कहानी पर आधारित है।

निर्देशक ने जूम के माध्यम से ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, “यह किसी एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित नहीं है। यह विभिन्न महिला एथलीटों - भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों- के संघर्षों से प्रेरित है। दिलचस्प बात यह है कि जब बात लिंग परीक्षण और इस तरह की चीजों की आती है, वहां हमारी जागरूकता केवल कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों तक ही सीमित है जो शायद खबरों में आए हों।”

उन्होंने कहा, “लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि नंदा, जो तमिलनाडु से हैं, ने बताया कि गांवों और अन्य राज्यों में इतने मामले हैं कि हमें पता भी नहीं है। यह सब अक्सर रडार के नीचे चलता रहता है लेकिन यह एक व्यापक प्रथा है।”

खुराना ने कहा, “ वास्तविक जीवन में कुछ लोगों ने इस प्रथा का अनुभव किया है, लेकिन यह फिल्म घटनाओं का पूरी तरह से काल्पनिक संस्करण है। यह पूरी तरह से अलग कहानी है... लिंग परीक्षण की परिस्थितियां, और परीक्षण के बाद की घटनाएं पूरी तरह से रची गई हैं और यह किसी के वास्तविक जीवन पर आधारित नहीं है।”

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फिल्म पर काम करना शुरू किया तो वह जानते थे कि यह ऐसा मुद्दा है जिसे संवेदनशील नजरिए से देखने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Rashmi Rocket' is a dramatic story of struggles of women athletes - Director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे