इंदौर में दुष्कर्म की शिकार किशोरी गर्भवती, पिता और किरायेदार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 7, 2021 19:29 IST2021-11-07T19:29:06+5:302021-11-07T19:29:06+5:30

Rape victim pregnant in Indore, father and tenant arrested | इंदौर में दुष्कर्म की शिकार किशोरी गर्भवती, पिता और किरायेदार गिरफ्तार

इंदौर में दुष्कर्म की शिकार किशोरी गर्भवती, पिता और किरायेदार गिरफ्तार

इंदौर, सात नवंबर मध्यप्रदेश के इंदौर में 15 वर्षीय लड़की के गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में उसके पिता और किरायेदार को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

खजराना पुलिस थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित लड़की को सात माह का गर्भ है और उसकी दादी शनिवार को उसे अपने साथ लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंची थी।

उन्होंने पीड़ित लड़की के हवाले से बताया कि 36 वर्षीय पिता ने कथित नशे में धुत होकर उसके साथ एक बार बलात्कार किया, जबकि उसके घर में बतौर किरायेदार रहने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति ने उसे पांच-छह बार दुष्कर्म का शिकार बनाया।

वर्मा ने बताया, "हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उनका दावा है कि उन्हें नाबालिग लड़की के साथ एक-दूसरे की करतूतों के बारे में पता नहीं था।" उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के सात माह की गर्भवती होने के मद्देनजर पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं उसके परिजनों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को छिपाने की कोशिश तो नहीं की?

थाना प्रभारी के मुताबिक लड़की के साथ दुष्कर्म के सिलसिले की शुरुआत इस साल मार्च से हुई और मामले के अलग-अलग पहलुओं पर जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape victim pregnant in Indore, father and tenant arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे