नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक युवक के साथ सामूहिक कुकर्म करने के मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि गांव के 22 वर्षीय युवक के साथ दो लोगों ने कुकर्म किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक आरोपी नितिन को शनिवार को गिरफ्तार किया वहीं उसका दूसरा साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।