रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा दोबारा अकाली दल में शामिल

By भाषा | Updated: December 24, 2021 00:58 IST2021-12-24T00:58:24+5:302021-12-24T00:58:24+5:30

Ranjit Singh Brahmpura rejoined Akali Dal | रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा दोबारा अकाली दल में शामिल

रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा दोबारा अकाली दल में शामिल

चंडीगढ़, 23 दिसंबर पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा बृहस्पतिवार को दोबारा शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गये । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल की उपस्थिति में उन्होंने शिअद का दामन थामा ।

रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा, सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाली शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के संरक्षक थे । पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये शिअद (संयुक्त) का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के वह खिलाफ थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले कहा था कि भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और ढींढसा के साथ गठबंधन के लिये बातचीत कर रही है।

ब्रह्मपुरा के साथ शिअद में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में उजागर सिंह बडाली, मोहिंदर सिंह हुसैनपुर, रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा और करनैल सिंह पीरमोहम्मद शामिल हैं ।

पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने के कारण ब्रह्मपुरा को 2018 में पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ranjit Singh Brahmpura rejoined Akali Dal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे