रांचीः रिम्स में इलाजरत राजद प्रमुख लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से भेजे जा रहे हैं दिल्ली एम्स

By एस पी सिन्हा | Updated: March 22, 2022 16:22 IST2022-03-22T16:21:29+5:302022-03-22T16:22:21+5:30

21 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपये जुर्माना भरने को कहा था.

Ranchi RJD chief Lalu Yadav ill health undergoing treatment RIMS being air ambulance Delhi AIIMS | रांचीः रिम्स में इलाजरत राजद प्रमुख लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से भेजे जा रहे हैं दिल्ली एम्स

केवल 20 प्रतिशत वर्क के कारण उन्हें दिल्ली रेफर करने की बात पहले ही सामने आ रही थी.

Highlightsलालू प्रसाद यादव को किडनी की समस्या बताई जा रही है.स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने रांची रिम्स में भर्ती कराया था. लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है.

रांचीः संयुक्त बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत अजा अचानक बिगड़ गई. ऐसे में बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए लालू प्रसाद यादव और पूर्व सांसद आरके राणा को दिल्ली एम्स रेफर करने का फैसला लिया गया है. डॉक्टरों की सलाह पर रिम्स प्रबंधन ने इन दोनों को आज दिल्ली के एम्स भेजा जा रहा है.

 

लालू प्रसाद यादव को किडनी की समस्या बताई जा रही है. जबकि आरके राणा के फेफड़े (लंग्स) इलाज के लिए दोनों को आज एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि लालू अभी रांची रिम्स में इलाजरत हैं. पिछले महीने 21 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने लालू को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपये जुर्माना भरने को कहा था.

स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने रांची रिम्स में भर्ती कराया था. लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है. केवल 20 प्रतिशत वर्क के कारण उन्हें दिल्ली रेफर करने की बात पहले ही सामने आ रही थी. अब स्वास्थ्य खराब होने पर मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद दिल्ली लेकर जाने की तैयारी की जा रही है. किडनी की स्थिति में लगातार गिरावट आने के बाद मेडिकल बार्ड गठित की गई थी.

जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें दिल्ली रेफर करने का फैसला लिया. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक अभी उनकी किडनी 13 फीसदी ही काम कर रही है, वहीं सीरम क्रिटनीन 4.6 हो गया है. रांची रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की किडनी लगातार डैमेज हो रही है. पेइंग वार्ड में भर्ती राजद प्रमुख की किडनी के फंक्शन का स्तर गिर रहा है.

ऐसे में लालू के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर हालत में सुधार नहीं होता तो डायलिसिस कराया जाएगा. वहीं, इलाजरत आरके राणा के परिजनों ने बताया कि उनके लंग्स(फेफडे) में लगातार पानी भर जा रहा है, इस वजह से इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा है. फिलहाल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है.

उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए न्यू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. जहां वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरो के अनुसार आरके राणा के लिवर में भी संक्रमण है. इस वजह से उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ज्ञात हो कि चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद से ही दोनों नेता रिम्स में भर्ती हैं.

लालू यादव किडनी फैल्योर और असंतुलित बीपी-शुगर से जूझ रहे हैं. हाल ही की जांच रिपोर्ट में उनकी क्रिटनीन 4.01 और इजीएफआर 15 आया था. उस वक्त मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ विद्यापति ने कहा था कि उनके शुगर का स्तर 270 से ऊपर चला गया है.

लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें कंट्रोल डायट पर रहने और मीठे पकवान व तला-भुना खाने पर रोक लगा दी थी. उनकी किडनी पर विशेष नजर रखी जा रही है. बता दें कि लालू को पहले भी इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले साल नवंबर में बुखार और कमजोरी की शिकायत पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. 

Web Title: Ranchi RJD chief Lalu Yadav ill health undergoing treatment RIMS being air ambulance Delhi AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे