रांची: जेल से फोन करने के मामले में लालू की बढ़ेंगी मुश्किलें! ऑडियो की हो सकती है फॉरेंसिक जांच

By एस पी सिन्हा | Published: November 29, 2020 03:21 PM2020-11-29T15:21:21+5:302020-11-29T20:21:09+5:30

बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव से पहले लालू यादव की ओर से कथित तौर पर बीजेपी विधायक को फोन करने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। ऑडियो की अगले कुछ दिनों में फॉरेंसिक जांच की जा सकती है।

Ranchi: Lalu yadav problem may increase in phone case, police to conduct forensic investigation of audio | रांची: जेल से फोन करने के मामले में लालू की बढ़ेंगी मुश्किलें! ऑडियो की हो सकती है फॉरेंसिक जांच

फोन प्रकरण में तरफा घिरते नजर आ रहे हैं लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

Highlights रांची पुलिस ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच के लिए एसएसपी को देगी आवेदनरांची के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर की रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव के सेल में मोबाइल की पहुंच हुई थीरांची के बरियातू थाने में भाजपा के अनुरंजन अशोक की तरफ से कराई गई है प्राथमिकी

पटना:बिहार में भाजपा विधायक को फोन करने और मंत्री पद का प्रलोभन देकर समर्थन मांगने के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले में रांची के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव के सेल में मोबाइल की पहुंच हुई थी. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच कराएगी. इसके लिए बरियातू पुलिस एसएसपी को आवेदन देगी. फॉरेंसिक जांच के बाद यह साफ हो जाएगा कि लालू यादव की आवाज में फोन रिकॉर्डिंग में है या नहीं? 

एसएसपी से अनुमति मिलने के बाद ऑडियो क्लिप को जांच के लिए भेजा जाएगा. जेल अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लालू यादव के सेल में सुरक्षाकर्मियों के चूक के कारण मोबाइल फोन पहुंचा. आरोप है कि लालू से मिलने जाने वालों की जांच ढंग से नहीं की गई, जिससे मोबाइल उन तक पहुंचा.

बीजेपी नेता अनुरंजन अशोक ने दर्ज कराई FIR

इस बीच रांची के बरियातू थाने में भाजपा के स्थानीय नेता अनुरंजन अशोक की तरफ से एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें यह आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार में भाजपा के विधायक ललन पासवान को फोन पर प्रलोभन दिया और बिहार विधानसभा से अनुपस्थित रहकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में समर्थन देने को कहा. 

अनुरंजन ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि अनुपस्थित रहने के लिए लालू प्रसाद यादव ने कोरोना संक्रमित होने का बहाना बनाने का सुझाव दिया।. इसके बदले मंत्री पद देने का लालच दिया. सारी बात की रिकॉर्डिंग की एक ऑडियो क्लिप भी पेन ड्राइव में थाने को उपलब्ध कराई है. 

ललन पासवान ने भी दर्ज कराई है शिकायत

रांची में दर्ज प्राथमिकी के अलावा खुद भाजपा विधायक ललन पासवान की तरफ से पटना के निगरानी थाने में भी एक शिकायत दर्ज दर्ज कराई गई है. विधानसभा में ललन पासवान अपनी जान पर खतरा बता चुके हैं. 

ललन पासवान ने पटना में दर्ज कराई है शिकायत
ललन पासवान ने पटना में दर्ज कराई है शिकायत

वहीं इस मामले में रांची के एसएसपी ने कहा है कि लालू यादव के साथ सेवादार रह रहे हैं. सेवादार जेल का है और वह परिवार वालों से बात करने के लिए मोबाइल रखता है. इसमें सुरक्षाकर्मियों की क्या गलती है? 

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल चारा घोटाला के मामलों में रांची में अपनी सजा काट रहे हैं. लालू द्वारा यह कथित फोन बीते मंगलवार को किया गया था। सुशील मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट इससे संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी साझा किया था।

विधायक द्वारा पार्टी अनुशासन में बंधे होने की बात कहे जाने पर लालू प्रसाद ने कहा था, 'हम यह सरकार गिराने जा रहे हैं….आपको बाद में मंत्री बनाया जाएगा.'

Web Title: Ranchi: Lalu yadav problem may increase in phone case, police to conduct forensic investigation of audio

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे