Ramesh Bidhuri-Danish Ali: बीजेपी सांसद बिधूड़ी के बयान पर विवाद, बीएसपी एमपी अली ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 22, 2023 15:31 IST2023-09-22T15:29:27+5:302023-09-22T15:31:27+5:30

Ramesh Bidhuri-Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया।

Ramesh Bidhuri of BJP calls BSP's Danish Ali ‘terrorist’ Om Birla reacts as Opposition demands action see video | Ramesh Bidhuri-Danish Ali: बीजेपी सांसद बिधूड़ी के बयान पर विवाद, बीएसपी एमपी अली ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखा, देखें वीडियो

file photo

Highlightsअध्यक्ष ओम बिड़ला ने भाजपा सदस्य को चेतावनी दी।नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं। मेरा आग्रह है कि इस मामले में जांच का आदेश दिया जाए।

Ramesh Bidhuri-Danish Ali: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को चंद्रयान -3 मिशन पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भाजपा सदस्य को चेतावनी दी।

बिधूड़ी के लोकसभा में दिए गए भाषण को लेकर बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि मैं आपसे इस मामले को जांच, जांच और रिपोर्ट के लिए लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजने का अनुरोध करता हूं।

अली ने पत्र में कहा है कि वह भाजपा सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं। उनके मुताबिक, बिधूड़ी ने लोकसभा में उनके खिलाफ ‘आतंकवादी’, ‘उग्रवादी’ और कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य ने पत्र में कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि नियम 227 के तहत इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए...मेरा आग्रह है कि इस मामले में जांच का आदेश दिया जाए।’’

दानिश अली का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो। सांसद बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था।

बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। दानिश अली ने कल कहा था कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था।

कल सदन में शोर-शराबा जारी रहने पर सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने यदि कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा था, ‘‘मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं।’’ अब इस पर कांग्रेस ने बिधूड़ी के निलंबन की मांग की है।

Web Title: Ramesh Bidhuri of BJP calls BSP's Danish Ali ‘terrorist’ Om Birla reacts as Opposition demands action see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे