रामदास अठावले को उम्मीद, 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी बीजेपी और शिवसेना

By भाषा | Published: October 25, 2018 03:21 AM2018-10-25T03:21:32+5:302018-10-25T03:21:32+5:30

महाराष्ट्र में दलित-मुस्लिम ‘गठबंधन’ से भाजपा और आरपीआई को लाभ होने का दावा करते हुये उन्होंने कहा कि सभी दलित और मुस्लिम मतदाता प्रकाश अंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी के संगठनों के गठबंधन का समर्थन नहीं करेंगे।

Ramdas Athawale hopes to contest Lok Sabha elections in 2019, BJP and Shiv Sena | रामदास अठावले को उम्मीद, 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी बीजेपी और शिवसेना

रामदास अठावले को उम्मीद, 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी बीजेपी और शिवसेना

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को उम्मीद व्यक्त जतायी कि भाजपा और शिवसेना 2019 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगी और दावा किया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) आम चुनाव में 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।

रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) प्रमुख ने मुंबई दक्षिण मध्य सीट से संसदीय चुनाव लड़ने की भी ईच्छा व्यक्त की। अठावले आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बातचीत कर रहे हैं।

अठावले ने बताया कि आरपीआई ने सात दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए 40 सीटों की एक सूची भाजपा को सौंपी है।

महाराष्ट्र में दलित-मुस्लिम ‘गठबंधन’ से भाजपा और आरपीआई को लाभ होने का दावा करते हुये उन्होंने कहा कि सभी दलित और मुस्लिम मतदाता प्रकाश अंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी के संगठनों के गठबंधन का समर्थन नहीं करेंगे।

Web Title: Ramdas Athawale hopes to contest Lok Sabha elections in 2019, BJP and Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे