रमन बहल ने पीएसएसएसबी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
By भाषा | Updated: November 8, 2021 23:37 IST2021-11-08T23:37:23+5:302021-11-08T23:37:23+5:30

रमन बहल ने पीएसएसएसबी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
चंडीगढ़, आठ नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन बहल ने सोमवार को पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। बहल के आप में शामिल होने की अटकलें हैं।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2018 में बहल को पीएसएसएसबी का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
गुरदासपुर जिले के रहनेवाले बहल ने कहा कि उन्होंने पीएसएसएसबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बहल ने कहा, ‘‘मैंने कल कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है और वे जो भी फैसला करेंगे मैं उस पर चलूंगा।’’
बहल ने 2012 में गुरदासपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे। फिलहाल इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पहरा कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।