संसद में पानी के मुद्दे पर रामविलास पासवान ने दिल्ली सरकार को घेरा, कहा- जांच के लिए नियुक्त करें अधिकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2019 03:30 PM2019-11-18T15:30:54+5:302019-11-18T15:30:54+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पानी पर भारतीय मानक ब्यूरो की रिपोर्ट को ‘झूठी और राजनीति से प्रेरित’ करार दिया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में पीने का गुणवत्ता जांच में असफल रहा है।

Ram Vilas Paswan in Lok Sabha on quality of tap water in Delhi arvind kejriwal | संसद में पानी के मुद्दे पर रामविलास पासवान ने दिल्ली सरकार को घेरा, कहा- जांच के लिए नियुक्त करें अधिकारी

संसद में पानी के मुद्दे पर रामविलास पासवान ने दिल्ली सरकार को घेरा, कहा- जांच के लिए नियुक्त करें अधिकारी

Highlightsदेश के 20 शहरों के पानी पर हुए सर्वेक्षण में दिल्ली का पानी सबसे ज्यादा जहरीला पाया गया। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को भारतीय मानक ब्यूरो के अध्ययन के दूसरे चरण की रिपोर्ट जारी की

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (18 नवंबर) से शुरू हो चुका है। सत्र के दौरान नागरिकता विधेयक पेश करने की सरकार की योजना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने संसद में दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पर चर्चा की। 

पानी की गुणवत्ता पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने लोकसभा में कहा- 'इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं 2 से 3 सीनियर अधिकारियों को नियुक्त करूंगा और दिल्ली सरकार को भी इतने ही अधिकारी नियुक्त करने चाहिए जो जांच करें पानी का सैंपल भी जांचा जाए। इसके बाद हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करेंगे।'

इससे पहले रामविलास पासवान ने दिल्ली में पानी को बेहद खराब बताया था। उन्होंने कहा कि यहां का पानी पीने लायक भी नहीं है। वहीं, सीएम केजरीवाल ने जवाब देते हुए दिल्ली की पानी की गुणवत्ता काफी बेहतर बताया था। केजरीवाल ने पानी पर राजनीति की आलोचना करते हुए मोदी सरकार के मंत्री को ही चुनौती दे डाली। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पानी पर भारतीय मानक ब्यूरो की रिपोर्ट को ‘झूठी और राजनीति से प्रेरित’ करार दिया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में पीने का गुणवत्ता जांच में असफल रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को भारतीय मानक ब्यूरो के अध्ययन के दूसरे चरण की रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के साथ ही कोलकाता और चेन्नई के पानी के नमूने जांच के 11 मानकों में से दस में असफल रहे हैं।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए लगाए गए पोस्टर देखे गए, जिसमें आरोप लगाया गया था, ‘मुफ्त पानी के नाम पर जहर पिला रहे हैं अरविंद केजरीवाल।’ चांदनी चौक के सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्द्धन ने ऐसे ही एक पोस्टर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, ‘‘मुफ्त पानी के नाम पर दिल्ली की जनता को ज़हर पिला रहे हैं अरविंद केजरीवाल। 

देश के 20 शहरों के पानी पर हुए सर्वेक्षण में दिल्ली का पानी सबसे ज्यादा जहरीला पाया गया। विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को साफ पानी तक मुहैया कराने में नाकाम रही है।’’ इस पर जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सर, आप तो डॉक्टर हैं। आप जानते हैं कि ये रिपोर्ट झूठी है, राजनीति से प्रेरित है। आप जैसे व्यक्ति को ऐसी गंदी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।’’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट)

Web Title: Ram Vilas Paswan in Lok Sabha on quality of tap water in Delhi arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे