रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, साथ में पहुंचे नीतीश कुमार को आया गुस्सा, धक्का देकर निकाले गए मीडियाकर्मी

By एस पी सिन्हा | Published: June 21, 2019 07:08 PM2019-06-21T19:08:22+5:302019-06-21T19:08:22+5:30

नीतीश कुमार ने मीडिया के लोगों को कहा कि आप सभी लोग मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं. दरअसल, मीडियाकर्मी प्रक्रिया को कवर करने के दौरान विधानसभा सचिव के पीछे चले गए थे. जिसपर नीतीश कुमार भड़क गए.

Ram Vilas Paswan filed nomination for Rajya Sabha, Nitish accompany him and shows anger on journalist | रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, साथ में पहुंचे नीतीश कुमार को आया गुस्सा, धक्का देकर निकाले गए मीडियाकर्मी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने आज बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में राज्यसभा की एक सीट के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बिहार से राज्यसभा की खाली हुई एकमात्र सीट के लिए पासवान ने राजग के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. नामांकन की अंतिम तिथि 25 जून है. 

यदि विपक्ष की ओर से किसी ने नामांकन नहीं किया तो ऐसी स्थिति में रामविलास पासवान निर्विरोध राज्‍यसभा जा सकते हैं. फिर राज्‍यसभा में पासवान की यह दूसरी पारी होगी. रामविलास पासवान के नामांकन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान समेत राजग के कई दिग्‍गज नेता शामिल थे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पटना साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बिहार में एक सीट खाली हुई है.

यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय राजग में सीट बंटवारे के फार्मूले के तहत तय हुआ था कि लोजपा को छह संसदीय सीटों के अलावा एक राज्यसभा की भी सीट दी जाएगी. पहले पासवान को दूसरे किसी राज्य से राज्यसभा भेजने की तैयारी थी. लेकिन बिहार में ही खाली सीट मिल गई तो उन्‍हें इसी सीट से फॉर्मूला के तहत प्रत्‍याशी बनाया गया. दरअसल, हाजीपुर से आठ बार लोकसभा चुनाव जीत चुके रामविलास पासवान अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्हें छह महीने के भीतर किसी भी सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है.

रविशंकर प्रसाद का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था. उनकी जगह पर पासवान अगर चुने जाते हैं तो उनका कार्यकाल भी वही होगा. राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना 18 जून को जारी हुई थी. नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 जून है. 26 जून को स्क्रूटनी होगी और नाम वापस लेने की तिथि 28 जून है. विपक्ष की ओर से अगर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया तो 28 जून को ही पासवान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि पासवान के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा नामवापसी के दिन ही कर दी जायेगी. हालांकि, पांच जुलाई को चार बजे तक वोटिंग किये जाने के लिए समय निर्धारित है.

रामविलास पासवान के नामांकन की प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहूंचे थे. विधानसभा सचिव के कक्ष में नॉमिनेशन की प्रक्रिया चल रही थी उसी वक्त नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों पर भड़क गए. रामविलास पासवान के नामांकन के दौरान नीतीश कुमार उनके पास बैठे थे. विधानसभा सचिव के कक्ष में नामांकन के दौरान काफी भीड़ हो गई थी. वहीं, इस प्रक्रिया को मीडिया के लोग कवर कर रहे थे. लेकिन नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों पर अचानक से भड़क गए.

नीतीश कुमार ने मीडिया के लोगों को कहा कि आप सभी लोग मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं. दरअसल, मीडियाकर्मी प्रक्रिया को कवर करने के दौरान विधानसभा सचिव के पीछे चले गए थे. जिसपर नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने मीडिया के लोगों से कहा कि आप सभी मर्यादा को भूल गए हैं और आप सचिव के पीठ पर खड़े हो रहे हैं. सचिव के पीठ पर खड़ा होना उचित नहीं है. वहीं, नीतीश कुमार के इतना कहने के बाद ही वहां खड़े सुरक्षाकर्मी मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करने लगे. सचिव के कक्ष से कई मीडियाकर्मियों को धक्का देते हुए बाहर कर दिया गया.

Web Title: Ram Vilas Paswan filed nomination for Rajya Sabha, Nitish accompany him and shows anger on journalist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे