ज्योतिषियों की राय से तय की गई राम मंदिर निर्माण की तिथि, पीएम मोदी ने दिए थे सकारात्मक संकेत
By नितिन अग्रवाल | Updated: July 22, 2020 07:32 IST2020-07-22T07:32:46+5:302020-07-22T07:32:46+5:30
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ( Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust’s invitation) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने का न्योता दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शिरकत करेंगे। जिसके लिए वह पांच अगस्त को अयोध्या जाएंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि हिंदू मान्यताओं और ज्योतिष के जानकारों की राय के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के लिए 5 अगस्त की तिथि निश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि ज्योतिष के लिहाज से 5 अगस्त की तारीख बहुत शुभ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी सकारात्मक संकेत मिलने के बाद ही यह तारीख तय की गई है.
राम मंदिर के शिलान्यास के समय को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा उठाए गए सवाल के बीच 'लोस' के साथ विशेष बातचीत में वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि यह समय किसी विवाद में पड़ने का नहीं है. मंदिर निर्माण को अब और अधिक टाला नहीं जा सकता.
राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम कोविड-19 के गाइडलाइन्स के मुताबिक होगा
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ''कोविड-19 महामारी के मद्देनजर शिलान्यास का कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. इस धार्मिक अनुष्ठान में चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे और अन्य लोग लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से सहभागी होंगे.''
जानिए कैसा होगा अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर
मंदिर के स्वरूप के संबंध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार ने कहा, ''मंदिर के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. हालांकि इसमें थोड़ा विस्तार किया गया है. पहले मंदिर के स्वरूप में भूतल और दो मंजिलों का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे तीन मंजिला करने की योजना है. इसके अलावा मंडपों की संख्या भी तीन से बढ़ाकर पांच की जाएगी. सब कुछ ठीक-ठाक रहा ,तो अगले 3 वर्ष में मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा.''
सवाल उठाने वाले अपने राज्यों में महामारी रोकें: वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार
आलोक कुमार ने कहा कि सरकार कोविड-19 के खिलाफ हर मोर्चे पर मजबूती से लड़ रही है. इसके बावजूद यह हाल-फिलहाल में खत्म होने वाली समस्या नहीं है. राम मंदिर निर्माण को लेकर जो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें अपनी राज्य सरकारों को इस महामारी के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
50 करोड़ लोगों से संपर्क करेंगे वीएचपी कार्यकर्ता
आलोक कुमार ने कहा कि मंदिर का निर्माण पूरे समाज के सहयोग से किया जाएगा. इसके लिए विहिप देशभर के गांवों में लगभग 50 करोड़ लोगों से सीधे संपर्क कर उनका सहयोग लेने का काम करेगा. मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्र में की विधिवत घोषणा की जाएगी और कोविड-19 संकट के बाद ही यह अभियान चलाया जाएगा.