'राममंदिर का निर्माण कार्य अप्रैल से!', ट्रस्ट के न्यासी स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज का दावा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 7, 2020 09:14 IST2020-02-07T09:14:36+5:302020-02-07T09:14:36+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण की देखरेख के लिए 15 सदस्यीय स्वतंत्र ट्रस्ट का बुधवार को गठन किया था।

'Ram temple construction work since April!', says Trustee Swami Govind Devagiri Maharaj | 'राममंदिर का निर्माण कार्य अप्रैल से!', ट्रस्ट के न्यासी स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज का दावा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsश्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज सहित 15 सदस्य हैं.मैं अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित करने के मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत करता हूं- स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण अप्रैल में या तो राम नवमी या अक्षय तृतीया को प्रारंभ होगा. स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने कहा कि हालांकि सटीक तिथि ट्रस्ट की पहली बैठक में तय होगी. स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने यह बात यहां संवाददाताओं से कही.

मोदी सरकार ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण की देखरेख के लिए 15 सदस्यीय स्वतंत्र ट्रस्ट का बुधवार को गठन किया था. इस ट्रस्ट में स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज सहित 15 सदस्य हैं.

उन्होंने कहा, ''मैं अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित करने के मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत करता हूं. मंदिर का निर्माण इस वर्ष या तो राम नवमी (दो अप्रैल) या अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) को शुरू होगा जैसी चर्चा प्रयागराज में आयोजित बैठक में हुई थी.'' स्वामी ने कहा, ''यद्यपि तिथि को अंतिम रूप ट्रस्ट की पहली बैठक में दिया जाएगा.''

Web Title: 'Ram temple construction work since April!', says Trustee Swami Govind Devagiri Maharaj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे