"कारसेवकों के बलिदान से बना राम मंदिर, गृहमंत्री अमित शाह झूठ बोल रहे हैं", संजय राउत ने कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 12, 2023 17:53 IST2023-10-12T17:35:08+5:302023-10-12T17:53:51+5:30
संजय राउत ने अयोध्या मंदिर निर्माण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गृहमंत्री कोरा झूठ बोल रहे हैं क्योंकि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर 'सैकड़ों कारसेवकों के बलिदान' का परिणाम है।

फाइल फोटो
मुंबई: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अयोध्या मंदिर निर्माण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गृहमंत्री कोरा झूठ बोल रहे हैं क्योंकि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर 'सैकड़ों कारसेवकों के बलिदान' का परिणाम है।
संजय राउत ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पता नहीं कैसे गृहमंत्री अमित शाह बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण बिना किसी रक्तपात के पूरा हुआ है, जबकि अयोध्या में सैकड़ों कारसेवकों के राम मंदिर के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है और तब जाकर आज राम मंदिर का निर्माण हुआ है।"
राउत ने यह बयान गृहमंत्री शाह के उस बयान के बाद दिया है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असंभव लगने वाले राम मंदिर के निर्माण कार्य एक भी दिन के रक्तपात के बिना पूरा हुआ है।
इसके अलावा राउत ने मणिपुर हिंसा के बारे में बोलते हुए कहा, "मणिपुर में क्या हुआ है? गृहमंत्री कहते हैं कि राम मंदिर एक भी दिन के रक्तपात के बिना बनाया गया था। यह बहुत आश्चर्य की बात है कि गृहमंत्री के पास ऐसी गलत जानकारी कैसे है।"
उन्होंने कहा, ''आज भी जम्मू-कश्मीर में हत्याएं हो रही हैं, खून बह रहा है। कश्मीरी पंडित अभी तक घर नहीं लौटे हैं। वहां आज भी हमारे जवानों की हत्याएं हो रही हैं। अमित शाह का बयान उन लोगों का अपमान है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है।"
इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने याद दिलाया कि अयोध्या मंदिर आंदोलन में शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद और कई अन्य लोगों ने अपनी जान दी है।
राउत ने कहा, ''अयोध्या मंदिर आंदोलन के दौरान वहां पर शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद के साथ और भी कई लोग थे। गृहमंत्री शाह को इसकी जानकारी होनी चाहिए या शायदहो सकता है कि भाजपा के लोग वहां नहीं थे, इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं होगी।''
शिवसेना (यूबीटी) नेता राउत ने राम मंदिर आंदोलन को 'हिंसक' बताते हुए कहा, "वहां बहुत खून-खराबा हुआ था। इसमें कोई शक नहीं कि मंदिर आंदोलन में अयोध्या की पूरी जमीन लाल हो गई थी। गोधरा कांड का भी कनेक्शन अयोध्या से था। वो तो देश के गृहमंत्री हैं, उन्हें ऐसे झूठ नहीं बोलना चाहिए।”
राज्यसभा सांसद राउत ने तर्क दिया कि कोई राम मंदिर का श्रेय सुप्रीम कोर्ट या उन लोगों को दे सकता है, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा, "अगर आप श्रेय देना ही चाहते हैं तो सुप्रीम कोर्ट और अपनी जान गंवाने वाले लोगों को दें। पीएम मोदी को श्रेय क्यों मिले? अमित शाह का बयान कारसेवकों का अपमान है।"
संजय राउत ने आयुष्मान भारत और द्वारका एक्सप्रेसवे घोटालों पर पेश की गई सीएजी रिपोर्ट में शामिल सीएजी अधिकारियों के ट्रांसफर पर कहा, "मोदीजी ने दस साल तक कहा कि न खाऊंगा और न किसी को खाने दूंगा। हालांकि , कुछ खा रहे हैं तो कुछ डकार लेने के बाद भी अपनी भूख नहीं मिटा पा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि दो लोग सब कुछ खरीद रहे हैं। ये घोटाले अभी सामने आ गए हैं, 2024 में पूरा घोटाला सामने आ जाएगा।"