आज से अयोध्या से निकलेगी 'राम राज्य रथ यात्रा', CM योगी दिखाएंगे हरी झंडी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 13, 2018 02:12 AM2018-02-13T02:12:06+5:302018-02-13T10:04:51+5:30

एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा सियासी और धार्मिक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर अदालत सुनवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ राम राज्य रथ यात्रा आज से अयोध्या से निकाली जाएगी।

ram rajya rath yatra start on 13 february and up cm yogi adityanath to launch | आज से अयोध्या से निकलेगी 'राम राज्य रथ यात्रा', CM योगी दिखाएंगे हरी झंडी

आज से अयोध्या से निकलेगी 'राम राज्य रथ यात्रा', CM योगी दिखाएंगे हरी झंडी

एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा सियासी और धार्मिक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर अदालत सुनवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ राम राज्य रथ यात्रा आज से अयोध्या से निकाली जाएगी। ये रथ यात्रा 39 दिनों तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत देश के 6 राज्यों से गुजरेगी। वहीं, इस यात्रा के दौरान 40 सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

आज से शुरू हो रही इस रथ यात्रा का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाएंगे। खबर के मुताबिक रथ यात्रा के दौरान होने वाली सभाओं के लिए अलग-अलग राज्य सरकारों से अनुमति ले ली गई है और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्यों को राम राज्य रथ यात्रा की सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए कह दिया है। 

इस यात्रा का समापन 23 मार्च को रामेश्वरम में होगा। वहीं, इस रथ यात्रा का आयोजन औपचारिक तौर पर महाराष्ट्र की संस्था रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी कर रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि संस्था को आरएसएस का पूरा और खुला सहयोग मिल रहा है। बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण अडवाणी ने 1990 में ऐसी ही एक रथ यात्रा का नेतृत्व किया था। उसके बाद ही 1992 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ और देश ने साम्प्रदायिक उन्माद का एक दौर देखा गया था।

Web Title: ram rajya rath yatra start on 13 february and up cm yogi adityanath to launch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे