केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा-राम मंदिर वहीं बनना चाहिए, कोई फार्मूला निकाला जाए

By IANS | Published: February 28, 2018 04:14 PM2018-02-28T16:14:16+5:302018-02-28T16:14:16+5:30

राज्यमंत्री ने कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वालों को कठोर सजा होनी चाहिए और जाति व्यवस्था खत्म करने के लिए अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा दिया जाए।

Ram mandir should be built in ayodhya says ramdas athawale | केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा-राम मंदिर वहीं बनना चाहिए, कोई फार्मूला निकाला जाए

केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा-राम मंदिर वहीं बनना चाहिए, कोई फार्मूला निकाला जाए

लखनऊ , 28 फरवरीः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वालों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर मसले पर कोई न कोई फार्मूला निकाला जाना चाहिए। मंत्री अठावले बैंक अधिकारियों के साथ बैठक के लिए लखनऊ आए हुए थे। 

राम मंदिर मसले पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में इस मसले पर कोई न कोई फार्मूला निकाला जाना चाहिए। वहां मंदिर बनना चाहिए। मुस्लिम समाज के लिए विश्वविद्यालय या अस्पताल खोला जाना चाहिए। दोनों समाज के लोगों को जोड़ना चाहिए।

राज्यमंत्री ने कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वालों को कठोर सजा होनी चाहिए और जाति व्यवस्था खत्म करने के लिए अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा दिया जाए।

उन्होंने कहा, 'दलितों पर पूर्ववर्ती सरकारों में भी अत्याचार हुए और वर्तमान समय में भी अत्याचार हो रहे हैं। जातिवाद के चक्कर में अत्याचार होते हैं। जातिवाद को खत्म करना है तो अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देना चाहिए।'

Web Title: Ram mandir should be built in ayodhya says ramdas athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे