लाइव न्यूज़ :

Ram Mandir Inauguration: "क्या भगवान राम चाहेंगे कि अस्पताल बंद कर दिये जाएं", प्रियंका चतुर्वेदी ने एम्स सहित तमाम अस्पतालों द्वारा आधे दिन के अवकाश की घोषणा पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 21, 2024 08:05 IST

राम मंदिर समारोह के दिन दिल्ली के एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों द्वारा आधे दिन के अवकाश की घोषणा पर विपक्षी दलों का हमला शुरू हो गया है।

Open in App
ठळक मुद्देराम मंदिर समारोह के दिन दिल्ली में एम्स सहित प्रमुख अस्पतालों ने किया आधे दिन अवकाश का ऐलानविपक्ष हुआ इस फैसले पर हमलावर, पूछा- मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा हैशिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा क्या भगवान राम अस्पताल बंद करने से सहमत होंगे

नई दिल्ली:  राम मंदिर के उद्घाटन समारोह यानी 22 जनवरी को दिल्ली के एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों सहित अन्य  अस्पतालों द्वारा आधे दिन के अवकाश की घोषणा पर विपक्षी दलों का हमला शुरू हो गया है।

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित चार अस्पतालों ने ऐलन किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में दोपहर 2.30 बजे तक अस्पताल का बहिरंग विभाग (ओपीडी) सेवा बंद रहेगा।

अब इसी को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार के संचालित अस्पतालों के इस निर्णय पर सवाल उठाया है। वैसे अस्पतालों की ओर से अपनी घोषणा में यह भी कहा गया है कि 22 जनवरी के दिन अस्पताल की सभी महत्वपूर्ण और आपातकालीन सेवाएं यथावत जारी रहेंगी और उन्हें नहीं बंद किया जाएगा।

इस विषय पर सबसे पहला हमला शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेजी ने की है। उन्होंने इस फैसले पर आश्चर्य जताते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये पोस्ट में कहा, ““नमस्कार । कृपया 22 तारीख को मेडिकल इमरजेंसी में न जाएं और यदि आप इसे दोपहर 2 बजे के बाद निर्धारित करते हैं तो एम्स दिल्ली मर्यादा पुरूषोत्तम राम के स्वागत के लिए समय निकाल रहा है। आश्चर्य है,क्या भगवान राम इस बात से सहमत होंगे कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित किया जाए। हे राम, हे राम!”

वहीं तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने एक्स पर दावा किया कि “वास्तव में लोग अपने नंबर के इंतजार में एम्स के गेट पर ठंड में बाहर सो रहे हैं। गरीब और मरने वाले लोग इंतजार कर सकते हैं क्योंकि कैमरे और पीआर के लिए मोदी की हताशा को प्राथमिकता दी गई है।"

शिवसेना यूबीटी और तृणमूल के अलावा कांग्रेस की ओर से भी इस मामले में बेहद तीखी प्रतिक्रिया आयी है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी इस फैसले पर विरोध जताते हुए एक्स पर लिखा, "यह विश्वास से परे है कि मरीजों की जान खतरे में डाला जा रही है, वो भी सिर्फ इसलिए कि नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक कार्यक्रम की निर्बाध कवरेज चाहते हैं।"

मालूम हो कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से जारी किये गये नोटिस के अनुसार केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी घोषित की है।

एम्स की ओर से कहा गया है, “सभी कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि एम्स 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन बंद रहेगा। सभी केंद्र प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इसकी जानकारी सभी कर्मचारियों को दें। हालांकि सभी महत्वपूर्ण दैनिक ​​सेवाएं चालू रहेंगी।''

वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उसकी ओपीडी, लैब सेवाएं और नियमित सेवाएं अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के दिन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगी। हालांकि महत्वपूर्ण और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याप्रियंका चतुर्वेदीएम्सTrinamoolकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की