Ram Mandir Ayodhya: रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले जारी हुई मंदिर की शानदार तस्वीरें, देखिये यहां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 21, 2024 07:21 AM2024-01-21T07:21:14+5:302024-01-21T07:24:51+5:30

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह से दो दिन पहले बीते शनिवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की लुभावनी तस्वीरें जारी कीं

Ram Mandir Ayodhya: Amazing pictures of the temple released before the consecration ceremony of Ramlala, see here | Ram Mandir Ayodhya: रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले जारी हुई मंदिर की शानदार तस्वीरें, देखिये यहां

साभार: एक्स

Highlightsश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की अयोध्या के रामलला के मंदिर की तस्वीरें रामलला की नई मूर्ति की पहली तस्वीर, जिसकी आंखें कपड़े से ढकी हुई हैं, काफी वायरल हुई है'जय श्री राम' के उद्घोष के बीच शुक्रवार को रामलला की मूर्ति को मंदिर के 'गर्भ गृह' में रखा गया

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह से दो दिन पहले बीते शनिवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की लुभावनी तस्वीरें जारी कीं।

राम मंदिर का 22 जनवरी को पूरे धूमधाम से उद्घाटन होगा। लेकिन उससे पहले हर किसी के मन में राम मंदिर को लेकर काफी जिज्ञासा थी। जिसे देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या मंदिर की अंदर की तस्वीरें सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की है।

मंदिर की तस्वीर जारी करने वाली राम मंदिर ट्रस्ट का गठन फरवरी 2020 में केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए किया था। मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखी गई रामलला की नई मूर्ति की पहली तस्वीर, जिसकी आंखें कपड़े से ढकी हुई हैं। बीते गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।

वहीं एक दिन बाद शुक्रवार को बिना कवर वाली मूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुईं। हालांकि विश्व हिंदू परिषद और मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने रामलला की कोई भी तस्वीर जारी करने से इनकार कर दिया है।

इस बीच बीते शुक्रवार को 'जय श्री राम' के उद्घोष के बीच रामलला की मूर्ति को राम मंदिर के 'गर्भ गृह' में रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए आयोजित हो रहे समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' का कार्यक्रम वाराणसी के रहने वाले लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक विशेष टीम करेगी।

वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पूरे अयोध्या नगरी को 10 लाख दीयों की रोशनी से सजाया जाएगा, जिससे अयोध्या की छंटा देखने देखने के लायक होगी। उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्य सरकारों ने 22 जनवरी के दिन पूर्ण अवकाश या अर्ध अवकाश की घोषणा की है।

Web Title: Ram Mandir Ayodhya: Amazing pictures of the temple released before the consecration ceremony of Ramlala, see here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे