Ram Jethmalani Death: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार शोक की लहर
By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2019 16:32 IST2019-09-08T16:28:41+5:302019-09-08T16:32:41+5:30
Ram Jethmalani Deth: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने मशहूर वकील, नेता और सांसद राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद और मशहूर वकील राम जेठमलानी की फाइल फोटो। (Image Source: Facebook/@ramjethmalanimp)
Ram Jethmalani Deth: राजद के राज्यसभा सांसद और देश के मशहूर वकील रहे राम जेठमलानी के निधन से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व उनका परिवार काफी दुखी है. लालू यादव ने ट्वीट कर जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक व्यक्त किया है.
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राजद सांसद और निष्ठावान वकील राम जेठमलानी के निधन की खबर से दुखी हूं. वो खुद में एक संस्थान थे. उनके निधन से देश और कानून जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है.
लालू यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. यहां बता दें कि राम जेठमलानी का लालू प्रसाद यादव से भी खास कनेक्शन था. चर्चित चारा घोटाला मामले में उन्होंने लालू प्रसाद यादव की कोर्ट में पैरवी की. जिसके बाद राजद सुप्रीमो से उनके संबंध काफी घनिष्ठ हो गए.
साल 2017 में लालू प्रसाद यदव ने जेठमलानी को राज्यसभा चुनाव में तरजीह दी. इस सीट पर लालू के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह और एजाज अली की भी नजर थी. हालांकि अंत में लालू प्रसाद यादव ने जेठमलानी के नाम पर मुहर लगाकर संसद के ऊपरी सदन में भेजा.
राम जेठमलानी के नामांकन में महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. नामांकन करने के बाद राम जेठमलानी ने कहा था कि यहां की जनता को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. लोगों से शुभकामना की मांग करता हूं.
उन्होंने कहा था कि मैं कर्जदार हूं. मेरे ऊपर कई तरह के कर्ज हैं, जिन्हें उतारना है. उनका सीधा तात्पर्य लालू यादव को चारा घोटाला केस से बरी कराना था. हालांकि सांसद बनने के एक साल बाद ही वकालत से संन्यास ले लिया था.