प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान से पहुंची राखी, भेजने वाली कमर मोहसिन शेख ने क्या दुआ की पीएम मोदी के लिए, जानिए यहां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 7, 2022 18:38 IST2022-08-07T18:22:55+5:302022-08-07T18:38:06+5:30

पाकिस्तान से कमर मोहसिन शेख नाम की महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में फतह हासिल करने की दुआ करते हुए रक्षा बंधन पर राखी भेजी है।

Rakhi arrived from Pakistan for Prime Minister Narendra Modi, Pakistani woman Qamar Mohsin Sheikh prayed for victory in 2024 elections with Rakhi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान से पहुंची राखी, भेजने वाली कमर मोहसिन शेख ने क्या दुआ की पीएम मोदी के लिए, जानिए यहां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान से पहुंची राखी, भेजने वाली कमर मोहसिन शेख ने क्या दुआ की पीएम मोदी के लिए, जानिए यहां

Highlightsपाकिस्तान की रहने वाली कमर मोहसिन शेख नाम की महिला ने पीएम मोदी को राखी भेजी हैपीएम मोदी की लंबी उम्र की दुआ करते हुए कमर ने उनके सदैव पीएम बने रहने की कामना की हैकमर मोहसिन शेख की इच्छा है कि वो भारत आकर खुद पीएम मोदी कलाई पर राखी बांधें

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से एक महिला ने आगामी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए राखी भेजी है और साथ ही उपर वाले से दुआ की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में फतह हासिल करते हुए भारत की बागडोर संभालते रहें। जी हां, पाकिस्तान की रहने वाली कमर मोहसिन शेख खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहबोली बहन बताती हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कमर मोहसिन शेख ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह इस बार रक्षबंधन पर मुझे जरूर दिल्ली बुलाएंगे। मैंने राखी बांधने की सारी तैयारियां कर ली हैं। उनके लिए मैंने खुद ही रेशमी रिबन से कढ़ाई करके राखी बनाई है।"

पाकिस्तानी महिला कमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की है और साथ ही उन्होंने साल 2024 के आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए अग्रीम शुभकामनाएं भी दी हैं।

पीएम मोदी को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें पत्र लिखकर लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है। वो ऐसे ही लोगों की भलाई के लिए अच्छे काम करते हैं, जैसा की वो करते चले आ रहे हैं।"

भविष्य में भी प्रधानमंत्री मोदी की ताजपोशी को लेकर आश्वस्त होते हुए कमर ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं की साल 2024 में होने वाले चुनाव के बाद भी वो ही प्रधानमंत्री बनेंगे। वह प्रधानमंत्री पद के सच्चे हकदार हैं क्योंकि उनके पास देश पर शासन करने की सारी क्षमताएं मौजूद हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनते रहें।"

न्यूज एजेंसी एएनआई को कमर ने बताया कि इस साल की तरह पिछले साल भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा बंधन कार्ड के साथ राखी भेजी थी और ऐसा करने में उन्हें बहुत खुशी होती है।

मालूम हो कि इस साल देश में रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहनों के बीच प्यार और सौहार्द के प्रतीक इस त्योहार के लिए देशवासियों में काफी उत्साह रहता है। रक्षा बंधन हर साल हिंदू वर्ष के सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

सावन का महीना हिंदुओं के बीच एक शुभ काल माना जाता है और इस पूरे समय में हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है और लोग शिवमय रहते हैं।

Web Title: Rakhi arrived from Pakistan for Prime Minister Narendra Modi, Pakistani woman Qamar Mohsin Sheikh prayed for victory in 2024 elections with Rakhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे