राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर जलजमाव वाली सड़क पर धरना जारी रखा

By भाषा | Updated: September 11, 2021 22:43 IST2021-09-11T22:43:20+5:302021-09-11T22:43:20+5:30

Rakesh Tikait continues to picket the water-logged road at Ghazipur border | राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर जलजमाव वाली सड़क पर धरना जारी रखा

राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर जलजमाव वाली सड़क पर धरना जारी रखा

गाज़ियाबाद, 11 सितंबर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर में जलजमाव वाली सड़क पर अपने समर्थकों के साथ शनिवार को धरना जारी रखा। भारी बारिश के कारण किसान यूनियनों की ओर से लगाए गए तंबुओं और अन्य ढांचो को क्षति पहुंची है।

दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी बारिश हुई है। गाज़ीपुर के फ्लाईओवर पर पानी भर गया जिसे प्रदर्शनकारी किसानों ने पिछले साल नवंबर से बाधित किया हुआ है।

बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा, “बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने जलजमाव वाली सड़क पर बैठकर धरना जारी रखा। हम मांग करते रहे हैं कि यहां से दिल्ली की ओर जाने वाले नालों की सफाई कराई जाए लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया।”

उन्होंने कहा कि जलभराव और भारी बारिश ने प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए कई तंबू, लंगर और अस्थायी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है।

मलिक ने कहा, “अब प्रदर्शनकारी किसानों ने तीनों मौसम (सर्दी, गर्मी और बरसात) देख लिए है। किसान अब किसी से नहीं डरने वाले हैं।”

विभिन्न किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में सैड़कों किसान पिछले साल नवंबर से दिल्ली की तीन सीमाओं-गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rakesh Tikait continues to picket the water-logged road at Ghazipur border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे