राकेश टिकैत ने मथुरा को दंगों से बचाकर रखने की अपील की

By भाषा | Updated: December 28, 2021 00:21 IST2021-12-28T00:21:09+5:302021-12-28T00:21:09+5:30

Rakesh Tikait appeals to save Mathura from riots | राकेश टिकैत ने मथुरा को दंगों से बचाकर रखने की अपील की

राकेश टिकैत ने मथुरा को दंगों से बचाकर रखने की अपील की

मथुरा, 27 दिसम्बर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को मथुरा वासियों से शहर को दंगों से बचाने की अपील की।

टिकैत ने कहा, “मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है। यहां सब लोग प्रेम से रहते हैं। इसे फसाद से बचाकर रखना है।” उन्होंने कहा, “ मथुरा को मुजफ्फरनगर नहीं बनने देना।”

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए किसान नेता ने एक बार फिर स्पष्ट किया, “ किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित किया है, खत्म नहीं। जब जरूरत पड़ेगी, फिर आंदोलन करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि किसान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा और गिरफ्तारी की मांग उठाते रहेंगे।

टिकैत यहां समता फाउंडेशन की ओर से किसानों की मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने को स्थगित कराने पहुंचे थे। उन्होंने अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश राही को जूस पिलाकर धरना स्थगित कराया। लोकेश राही पिछले 14 महीनों से धरना दे रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rakesh Tikait appeals to save Mathura from riots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे