राकेश सिंह ने मुझे फंसाने की साजिश रची: पामेला गोस्वामी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 01:28 IST2021-02-26T01:28:56+5:302021-02-26T01:28:56+5:30

Rakesh Singh conspired to trap me: Pamela Goswami | राकेश सिंह ने मुझे फंसाने की साजिश रची: पामेला गोस्वामी

राकेश सिंह ने मुझे फंसाने की साजिश रची: पामेला गोस्वामी

कोलकाता, 25 फरवरी कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पार्टी नेता राकेश सिंह ने उन्हें फंसाने की साजिश रची थी।

गोस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि सिंह ने उनकी कार में प्रतिबंधित पदार्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया था। गोस्वामी को मादक पदार्थ जब्ती मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया।

भाजपा की प्रदेश समिति के सदस्य सिंह को पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थ जब्ती मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था।

गोस्वामी को गत 19 फरवरी को उनके एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा, "पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है और मुझे कानूनी व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।"

अदालत ने गोस्वामी को चार मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस बीच, कोलकाता पुलिस के मादक पदार्थ प्रकोष्ठ ने अलीपुर में सिंह के आवास के पास एक निर्माणाधीन मकान में तलाशी ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rakesh Singh conspired to trap me: Pamela Goswami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे