सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना बने बीएसएफ के नए डीजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2020 21:35 IST2020-08-17T20:01:45+5:302020-08-17T21:35:15+5:30

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया

Rakesh Asthana, Former Special Director of Central Bureau of Investigation, Appointed BSF DG | सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना बने बीएसएफ के नए डीजी

सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना बने बीएसएफ के नए डीजी

Highlightsवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी एस के कौमुदी को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया अस्थाना फिलहाल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के डीजी का कार्यभार संभाल रहे हैं

सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बीएसएफ का डीजी बनाया गया। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वी एस के कौमुदी गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) होंगे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

अस्थाना वर्तमान में यहां नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। आदेश में कहा गया है कि अस्थाना पद का कार्यभार संभालने की तारीख से 31 जुलाई 2021 तक बीएसएफ महानिदेशक के रूप में रहेंगे। अगले साल 31 जुलाई उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है। वह 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके पास स्वापक नियंण ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है।

1984 बैच गुजरात कैडर ऑफिसर राकेश अस्थाना कई हाई प्रोफाइल केस, जैसे गोधरा ट्रेन केस की जांच, लालू यादव चारा घोटाले की जांच में शामिल रहे हैं।

वहीं, कौमुदी आंध्र प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार कौमुदी को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। वह 30 नवंबर 2022 तक इस पद पर रहेंगे जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।

उत्तर प्रदेश कैडर के जावेद अख्तर को महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस और होमगार्ड नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर 31 जुलाई 2021 तक रहेंगे जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है। वर्तमान में वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

Web Title: Rakesh Asthana, Former Special Director of Central Bureau of Investigation, Appointed BSF DG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे